उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुर्गा पूजा समारोह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार की अगुवाई में देर शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कंपनी बाग से रोडवेज तिराहा तक पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे।
एसपी ने दी अराजक तत्वों को फैलाने वालों को चेतावनी:
एसपी दिलीप कुमार ने लोगों से दुर्गापूजा समारोह को शांति और सछ्वाव के साथ मनाने का अनुरोध किया।
साथ ही अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की नज़रों से वह बच नहीं पाएंगे।
बस्ती की दुर्गा पूजा अपने आप मे खास महत्व रखती है क्यो कि यहां पर दशहरा के बाद मेला शुरु होता है और पूर्णमाशी को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होता है.
जगह जगह पुलिस जवान रहे मुस्तैद:
इन पांच दिन पूरे शहर मे ज़बरदस्त भीड़ होती है और पूरा शहर दुर्गा पूजा के मेले का लुप्त लेने उमड़ पड़ता है.
इस दौरान पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रखना पुलिस की चुनौती होती है. पीएसी से लेकर आरएएफ की कई टुकड़ी दशहरा के बाद लगने वाले मेले के कंट्रोल करने के लिये लगाई जाती है.
चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहते हैं, पूरा शहर दुर्गा मां के पंडालों से सजा रहता है. दूर दूर से लोग मेला देखने आते हैं जिससे भीड़ लाखों हो जाती है.
एसपी ने पैदल ही पूरे शहर का जायजा लिया और स्थानीय पुलिस को ज़रुरी निर्देश दिया कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना होने की पुरी आशंका समाप्त रहे.