अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा 11 सितंबर को घोषित किए गए बीकॉम के परिणाम में कई खामियां आई सामने ।
अंबेडकर विश्वविद्यालय के बीकॉम परिणाम में खामियां
अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा 11 सितंबर को घोषित किए गए बीकॉम के परिणाम में कई खामियां सामने आई हैं। विद्यार्थियों की मार्कशीट में विश्वविद्यालय द्वारा दूसरा विषय दर्शाकर एमडब्लयू लगा दिया गया है। जिसकी वजह से विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे हैं।
करीब एक महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों की समस्या को दूर नहीं किया गया है। जिसके लिए वह विवि में भटकने को मजबूर हैं।
बता दें विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई महीने में बीए, बीएससी और बीकॉम की मुख्य परीक्षाएं कराई गई थी। करीब हफ्ते भर तक चली परीक्षाओं के बाद विश्वविद्यालय ने 11 सितंबर को बीकॉम का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। लेकिन अगले दिन मंगलवार को ही आगरा कॉलेज और तमाम विद्यालयों के बीकॉम के छात्राएं परीक्षा परिणाम में आई खामियों को लेकर विश्वविद्यालय पहुंच गए थे।
आज सोमवार को अलीगढ़ के श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय की तमाम छात्राएं विश्वविद्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंची। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम का जो परिणाम घोषित किया गया है। उसमें लापरवाही बरती गई है। जिस विषय का उन्होंने पेपर नहीं दिया। वह विषय परीक्षा परिणाम में दर्शाकर एम डबल्यू लगा दी गई है। एक महीने से ऊपर हो चुका है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय ने हमारी इस कमी को दूर नहीं किया।
श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़ की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी तोमर ने बताया कि उसने बीकॉम में फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय की परीक्षा दी थी। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा मेरी मार्कशीट में एसेंशियल ऑफ ई-कॉमर्स विषय दर्शाकर एमडब्लयू (मार्क्स वेटिंग) लगा दी गई है। जिसको अभी तक सही नहीं किया गया है। इस वजह से मैं एमकॉम में प्रवेश नहीं ले पा रही हूं। जबकि मेरे साथ की कई छात्राओं का एडमिशन हो चुका है।
सूत्रों की माने तो विवि द्वारा बीकॉम का आधा अधूरा परिणाम घोषित किया गया था। परिणाम घोषित होने से पहले कई ऐसी कॉपियां थी जो चेक नहीं की गई थी। और इसी वजह से छात्राओं के परिणाम में एमडबल्यू लग कर आ रहा है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर ओमप्रकाश का कहना है कि जिन बच्चों की परीक्षा परिणाम में यह कमी आ रही है। उसे अपडेट किया जा रहा है। अधिकतर बच्चों का परिणाम अपडेट हो चुका है। अन्य जो रह गए हैं उसे भी अपडेट कर दिया जाएगा।
समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए
अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए बीकॉम परिणाम में आई खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। विद्यार्थियों को अपनी समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है।
विश्वविद्यालय को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए। ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और आगे की योजनाओं को आगे बढ़ा सकें।