Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रायबरेली: बारिश से गाँव में बाढ़ जैसे हालात, सुध लेने वाला कोई नहीं

सरकार जहां एक तरफ प्रदेश में गांवों की हालत बदलने के बड़े बड़े दावे कर ही है वहीँ इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नज़र आती है. विकास के नाम पर गांवों के सरकारी खजाने खाली हो रहे हैं मगर गांवों के हालात जस के तस नज़र आ रहे है. बारिश ने विकास के सभी दावों की पोल खोल दी है।

बारिश से खेत में तब्दील हुआ गाँव:

मामला जनपद रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र के शेरी गांव का का है जहाँ लोगों के घरों में पानी भर गया है वो भी इस कदर की लोगों का जीना मुश्किल हो गया कर दे, मगर गांव में विकास की गाथा गाने वाले ग्राम प्रधान के पास जब जनता ने शिकायत की तो प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए पुलिस बुला  दी. हालांकि गांव की जनता के दर्द के आगे पुलिस भी बैरंग लौट गई।

बारिश से बेहाल लोगों ने प्रधान के खिलाफ़ खोला मोर्चा:

बीते चार दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने गांव में ऐसा तांडव मचाया है कि बाढ़ जैसे हालत उतपन्न हो गए हैं, सड़क से लेकर लोगो के घरों तक पानी घुस गया लेकिन इन ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और  खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय के सामने पहुँच गए मगर फिर भी उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था।

गाँव वालों की शिकायत पर प्रधान ने बुलाई पुलिस:

ग्रामीण प्रदीप और अमित  की माने तो  उनके गाँव मे लोगो के घरों में पानी भर गया और जब इस बात को लेकर उन्होंने ग्राम प्रधान से शिकायत करी तो प्रधान ने उनको यह कहते हुए बैरंग वापस कर दिया कि जाओ ‘जिससे जो शिकायत करनी है करो जाकर मेरा कोई कुछ नही उखाड़ सकता’ .ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जब उन्होने प्रधान से शिकायत की तो प्रधान ने धौंस जमाने के लिए पुलिस को बुला लिया।
ऐसे में जब बारिश के चलते जहाँ ग्रामीणों को बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है और अपने प्रधान के पास शिकायत लेकर जाने पर पुलिस बुलाई जाती है तब गाँववालों को इस बेरुखी के बीच बस मौसम के बदलने का इंतज़ार है.

बलिया: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार शराब तस्करों को पकड़ा

Related posts

दूसरी शादी में बाधा बनी अपनी पत्नी को उतारा फांसी लगा कर मौत के घाट, महिला परामर्श केंद्र में समझौता कर बुलाकर लाया पत्नी को। रात्रि में दिया घटना को अन्जाम, पत्नी को मारकर लटकाया छत में लगे कुण्डे में, मासूम बच्ची बनी मां की मौत की गवाह, मासूम ने रो रो कर काटी रात, सुबह सूचना पर पहुंचे मयके वाले, बहजोई थाना के गाँव चितौरा का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बोलोरो के चपेट मे आने से अधेड़ की उपचार के दौरान मौत, पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच मे जुटी, मड़ियाहू थाना क्षेत्र की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ट्रक की टक्कर से यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version