सावन के शुरू होते ही प्रदेश भर में जोरदार बारिश शुरू हो गई थी. लेकिन बढ़ते वक़्त के साथ ये बारिश अब अपना कहर बरपा रही है. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. गौरतलब है कि, अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों में गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और बाराबंकी जिलों का दौरा किया था. लेकिन अब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में कहर बनती जा रही नदियाँ अपनी सीमायें तोड़ती हुई घरों में घुसने लगी हैं.

ये भी पढ़ें :तटबंध टूटने से महाराजगंज के 60 गाँव डूबे!

10 हज़ार घरो में घुसा पानी-

https://youtu.be/hrwvm9vodkY

  • भारी बारिश के चलते नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
  • जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
  • इस दौरान मुख्यमंत्री के गढ़ गोरखपुर में भी नदियाँ अपना कहर बरपा रही हैं.
  • गोरखपुर में डोमिनगढ़ रेगुलेटर लीक होने से नदियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.

ये भी पढ़ें : वीडियो: जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार को जमकर पीटा! 

  • जिसके बाद बहरामपुर और अन्य कई मुहल्लों में हालात बहुत ही खराब हो चले हैं.
  • बता दें कि रेगुलेटर लीक होने से इन मुहल्लों के करीब 10 हज़ार घरो में पानी घुसा हुआ है.
  • हालांकि इस दौरान डीएम के साथ एसएसपी नाव से ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगो के हालात का जायजा लेने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें :BRD कांड : पढ़ें डॉ. कफील का पूरा सच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें