उत्तरप्रदेश चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दल, प्रत्याशी और कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग भी चुनावों को निष्पक्ष और साफसुथरा कराने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव आयोग इस बार चुनाव में अपनी तरफ से भी कोई कमी नहीं छोना चाहता है। इस बार आयोग सुरक्षा के साथ ही तकनीक का भी जमकर इस्तेमाल करने वाला हैं। इसी क्रम में आयोग अपने उड़न दस्ते की गाड़ियों को जीपीएस सिस्टम से लैस करेगा।
जीपीएस के जरिये उड़न दस्ते की गाड़ियों पर रहेंगी नज़र
- गाजीपुर जनपद में इसकी पहल होने जा रही है।
- जहां सभी उड़न दस्ते की गाड़ियों को जीपीएस से लैश कर दिया गया है।
- एडीएम आनन्द शुक्ला ने बताया कि जिले में हर विधानसभा में तीन-तीन उड़न दस्ते की गाड़ियां लगायी गयी हैं।
- इस दस्ते में कुल 21 वाहन हैं, जिनमें जीपीएस सिस्टम लगाया जा चुका है।
- इससे अधिकारी दफ्तर में ही बैठे कर हर गाड़ी की लोकेशन को ट्रेस कर सकेंगे।
- इस बीच आचार संहिता के उल्लंघन या किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो,
- नजदीकी उड़न दस्ते की गाड़ी को मौके पर भेज दिया जाएगा।
- साथ ही उड़न दस्ता कब कहां पहुँचा और कितनी देर में पहुँचा इस पर भी नज़र रखी जाएगी।