उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में अपने कार्यकाल के करीब 150 दिन पूरे कर चुकी है, इसी क्रम में योगी सरकार ने पहले दिन से ही सूबे के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों और योजनाओं की घोषणा की है। जिसके तहत योगी सरकार जल्द ही एक नई योजना(food bank) को लागू करने की तैयारी कर रही है, इस योजना के लागू होते ही प्रदेश में कोई भी गरीब रात को सड़कों पर भूखा नहीं सोयेगा।
‘फ़ूड बैंक’ बनाने की योजना पर काम कर रही है योगी सरकार(food bank):
- योगी सरकार अपने कार्यकाल के लगभग 150 दिन पूरे कर चुकी है।
- जिसके तहत अब तक योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसलों और योजनाओं की घोषणा की है।
- इसी क्रम में योगी सरकार एक नयी योजना की घोषण कर सकती है।
- इस नई योजना के लागू होने के बाद सूबे में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा।
- सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार प्रदेश में फ़ूड बैंक बनाने की तैयारी कर रही है।
- जानकारी के मुताबिक, फ़ूड बैंक बनाने की तैयारी का जिम्मा भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक विभाग को दिया गया है।
कैसे काम करेगा यह ‘फ़ूड बैंक'(food bank):
- सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार प्रदेश में फ़ूड बैंक बनाने की योजना पर काम रही है।
- जिसके तहत सूबे के जरूरतमंद लोगों को इस बैंक से लाभ मिलेगा।
- यह बैंक प्रदेश में होने वाले शादी समारोह के बाद बचे हुए खाने को गरीबों में वितरित करेगा।
- समारोह के बचे हुए खाने को जांच के बाद गरीबों और जरुरतमंदों में वितरित किया जायेगा।
ऐसा हो सकता है फ़ूड बैंक का स्वरुप(food bank):
- योगी सरकार प्रदेश में फ़ूड बैंक बनाने की योजना कर रही है।
- हालाँकि, फ़ूड बैंक का स्वरुप कैसा होगा अभी इस पर कोई एक राय नहीं बनी है।
- वहीँ भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक विभाग फ़ूड बैंक पर लोगों से भी राय ले सकता है।
- वही सूत्रों के मुताबिक, फ़ूड बैंक के लिए एक हेल्पलाइन नंबर दिया जायेगा।
- जिस पर कॉल कर किसी समारोह आदि में बचे खाने की जानकारी दी जा सकेगी।
- जिसके बाद फ़ूड बैंक द्वारा उस खाने कीई जांच के बाद उसे सूबे के जरुरतमंदों में वितरित किया जायेगा।
3 माह में शुरू हो सकती है योजना(food bank):
- फ़ूड बैंक की योजना को योगी सरकार आगामी 3 महीनों में लागू कर सकती है।
- सूत्रों के मुताबिक, जिसकी जिम्मेदारी विभाग के CEO पवन अग्रवाल को सौंपी गयी है।