होली के मद्देनजर खाद्य विभाग ने चलाया अभियान, संडीला में भरे नमूने

हरदोई –

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश व एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार होली त्योहार के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत संडीला में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा तोलैया में अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी कछौना के वाहन से मैदा का एक नमूना, संडीला चौराहे पर रामसेवक से खोए का एक नमूना, रमेश वर्मा के नत्था दूध सेंटर से नमकीन मोहन ब्रांड वा रंगीन कचरी का एक नमूना संगीत किया गया। विभागीय अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा के प्रति के प्रति जागरुक किया गया तथा खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। टीम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सभी अधिकारी व सुरक्षा कर्मी शामिल रहे

Report – Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें