खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट की शंका पर चाउमीन की दुकान पर मारा छापा
- खाद्य विभाग की टीम ने मारा आसफाबाद चौराहे के पास छापा
- चाउमीन की दुकान से मिले तीन सौ साॅस के पाउच ,मिलावट की आशंका पर लिये नमूने |
- फिरोजाबाद-मिलावटखोरी दूर करने को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अधिकारी वीएस कुशवाहा अपनी टीम संग निरंतर सक्रिय हैं जहां भी मिलावट की सूचना मिलती है अपनी टीम संग वहीं पहुंच जाते हैं।
- इसी क्रम में गुरूवार को फिर उन्होंने थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद तिराहा मटसैना रोड स्थित एक चाउमीन की दुकान से साॅस के पाउचों में मिलावट होने की आशंका होने पर नमूने लिये |
- बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से खाद्य विभाग की टीम को आसफाबाद रोड पर चाउमीन के साथ प्रयोग होने वाली साॅस में मिलावट होने की आशंका जैसी खबरें मिल रहीं थी।
- जिसको लेकर आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीएस कुशवाह अपनी टीम जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय यादव, ओमप्रकाश सिंह, मुकेश शर्मा, अरूण मिश्रा शामिल रहे संग आसफाबाद चौराहा से आगे मटसैना रोड पर स्थित संजय चाउमीन की दुकान पर पहुंचे |
- जहां 25 कार्टून साॅस के देखे जिसमें 500 ग्राम वजन के साॅस के पैकेट थे एक में 12 पैकेट इस हिसाब से 25 कार्टून में तीन सौ पैकेट थे जिनको मिलावट होने की आशंका पर नमूने लिये।
- उन्होंने बताया कि मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]