दीवाली पर दिल्ली और मुम्बई से आने वाले लोगों की राह मुश्किल भरी होगी। दीवाली 19 अक्तूबर को है। लेकिन, दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनें 14 अक्तूबर से ही फुल हो गई हैं। यही नहीं, रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में भी लोगों ने तीन महीने पहले से ही आरक्षण करा लिए हैं। रेलवे दिल्ली व मुम्बई के लिए 80 से अधिक ट्रेनें हैं, जो अब फुल हो गई है। इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की संख्या 30 हजार से अधिक हो चुकी है।
ये भी पढ़ें :सितम्बर के बाद यहाँ मरीजों को मिलेगा सस्ता इलाज!
सभी ट्रेनें फुल
- रेलवे दिल्ली के लिए 60 व मुम्बई के लिए 16 ट्रेनें संचालित करता है।
- इसके अलावा करीब 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत अभी से कर दी गई है।
- ताकि दीवाली पर यात्री टिकट बुक कराकर आरामदायक यात्रा कर सके।
- दीवाली का त्योहार 19 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
- लोग एक सप्ताह पहले ही ट्रेनों से लखनऊ आना शुरू हो जाएंगे।
- लोगों ने अभी से अपने टिकट ट्रेनों में बुक करा लिए हैं।
- दीवाली पर वापसी के लिए 14 से 18 अक्तूबर के बीच सभी ट्रेनें फुल हो चुकी है।
- हालांकि 13 अक्तूबर शुक्रवार को डबल डेकर, एसी सुपरफास्ट व शताब्दी एक्सप्रेस में कुछ सीटें खाली हैं।
ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए MOU हुए साइन!
15 व 16 को शताब्दी में जगह खाली
- वैसे तो 14 अक्तूबर से ट्रेनें फुल हो गई है लेकिन शताब्दी एक्सप्रेस में 14 से 16 अक्तूबर के बीच सीटें खाली है।
- इसमें आरक्षण करा कर यात्री आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।
- वहीं, 17 से शताब्दी एक्सप्रेस में भी सीटें फुल हो चुकी है।
- सप्ताह में दो दिन चलने वाली डबल डेकर में भी 16 को सीटें खाली हैं।
ये भी पढ़ें : मांगें पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी!
16 अक्तूबर दिल्ली-लखनऊ की वेटिंग
ट्रेन फर्स्ट एसी सेकेंड एसी थर्डएसी स्लीपर
12229 लखनऊ मेल 22 83 137 164
12429 एसी सुपरफास्ट 34 93 198
12553 वैशाली 63 115 209
12003 शताब्दी 3 चेयरकार- 46
14208 पदमावत 31 64 123
13483 फरक्का 19 54 94