गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव पर गिरिराज जी की भक्ति में भावविभोर हुए विदेशी श्रद्धालु
मथुरा-
कछु माखन को बल बढ़ो कछु गोपन करी सहाय।
श्री राधे जी की कृपा से गिरवर लियो उठाय।।
ब्रज धाम की पवित्र तीर्थ स्थली गोवर्धन में इस समय दीपावली, गोवर्धन पूजा का पांच दिवसीय महोत्सव चल रहा है जिसमें देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब गोवर्धन में उमड़ रहा है। शुक्रवार को गिर्राज जी की नगरी में पूरे भारतवर्ष से लाखों श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने गोवर्धन पहुंचे साथ ही विदेशी भक्त भी काफी संख्या में गिर्राज पूजा और अन्नकूट महोत्सव में शामिल होने गोवर्धन आए!
सिर पर छप्पन भोग की सुंदर टोकरिया सजाकर गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाई और उसके बाद गिरधारी गोरिया मठ मंदिर में जमकर भगवान का पूजा अर्चन कर सँकीर्तन किया और आनंद में सराबोर होकर जमकर झूमें। अमेरिका और अन्य देशों से आए श्रद्धालुओं ने अपनी भाषा में गिर्राज जी की महिमा का गुणगान किया और इस पावन अवसर को अपने लिए आनंदमई बताया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से स्वयं एस पी देहात श्रीशचंद्र ने दानघाटी मंदिर परिक्रमा मार्ग इत्यादि का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Report – Jay