देश की मोदी सरकार देश को डिजिटल बनाने की कोशिशों में लगी है. लेकिन इसके बाद भी पढ़े लिखे लोग अंधविश्वास और ज्योतिष के आगे नतमस्तक नज़र आते हैं. ताज़ा मामला यूपी के हाई टेक सिटी कहे जाने वाले नोएडा का है जहाँ ज्योतिष के नाम पर प्रतिबंधित पशुओं का सामान बेचने का मामला प्रकाश में आया है.
ये है पूरा मामला-
- मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 18 का है.
- जहाँ ज्योतिष के नाम पर प्रतिबंधित पशुओं का सामान बेचने का मामला सामने आया है.
- दरअसल वन विभाग और नोएडा पुलिस की टीम ने कल रात ज्योतिष कल्की कृष्णन के घर छपा मारा था.
- बता दें कि आरोपी ज्योतिष कल्की कृष्णन पूर्व कस्टम अधिकारी है.
- जो अब ज्योतिष के नाम पर प्रतिबंधित पशुओं का सामान बेचने का धंधा करता है.
- ज्योतिष कल्की कृष्णन प्रतिबंधित पशुओं का सामना कैश के साथ ऑनलाइन भी बेंचता है.
- छापे मारी के दौरान कल्की कृष्णन के पास से पुलिस को 4 प्रतिबंधित पशुओं का सामान प्राप्त हुआ है.
- बता दें कि पशुओं के शारीर के पार्ट्स को शारीरक कमजोरी दूर करने के नाम पर बेंचा जाता था.
- इस दौरान आरोपी ज्योतिष कल्की कृष्णन के 10 बैंक खाते में मिले हैं
- साथ आरोपी के घर से 9 लाख की नगदी भी बरामद हुई है.
- बता दें कि वन विभाग को इंटरपोल के ज़रिये इस बात की जानकारी मिली थी.
- जिसके बाद वन विभाग ने कल सेक्टर 18 से छापेमारी कर के प्रतिबंधित पशुओं का सामना बरामद किया है.
- इस दौरान आरोपी ज्योतिष कल्की कृष्णन की भी अरेस्टिंग कर ली गई है.
- बता दें कि इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते है.
- फिलहाल वन विभाग जाँच में जुटा हुआ है.