गोरखपुर में झाड़फूंक के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का गुलरिहा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जालसाजी करने के आरोपी को भटहट में टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। (Forger Arrested)
- उससे ठगी के गहने खरीदने वाले सर्राफ को भी दबोच लिया है।
- उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन घटनाओं का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
- उनकी निशानदेही पर कुछ गहने भी बरामद हुए हैं।
- जालसाजी करने वाले की पहचान श्यामदेउरवा, महराजगंज के बेलराई निवासी अजीत गौतम के रूप में हुई है।
- ज्वेलरी की दुकान चलाने वाला गुलरिहा क्षेत्र के भटहट निवासी पवन वर्मा उससे ठगी के गहने खरीदता था।
इनकी शिकायत पर हुई गिरफ़्तारी (Forger Arrested)
- पुलिस अधीक्षक उत्तरी गणोश साहा ने बताया कि गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो।
- रडहवा टोला निवासी राजेश प्रजापति की पत्नी सुशीला प्रजापति के साथ 5 अक्टूबर को जालसाजी की घटना हुई थी।
- 6 अक्टूबर को गोनरपुरा, चौधरी टोला निवासी हदीश की पुत्री से झाड़फूंक के बहाने ठगी की घटना सामने आई।
- उससे गहने ठगने के बाद जालसाज उसको झांसे में रखकर अपने साथ लेकर चला गया था।
- दूसरे दिन वह अर्ध विक्षिप्त हालत में मिली थी।
- गुलरिहा बाजार निवासी बाबूराम के घर 7 अक्टूबर को पहुंचकर उसने उनकी पत्नी प्रमिला देवी से ठगी की तीसरी घटना को अंजाम दिया था।
- इन मामलों में गुलरिहा पुलिस अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी।
- तफ्तीश में मिले सबूतों के आधार पर ठगी करने वाले की पहचान अजीत गौतम के रूप में हो गई।
- गुलरिहा इंस्पेक्टर हरि ओम बाजपेयी के नेतृत्व में गठित टीम उसकी तलाश में जुटी थी।
- इसी बीच भटहट में टेंपो स्टैंड के पास मौजूद होने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
- उससे पूछताछ के बाद गहने खरीदने वाले सर्राफ को गिरफ्तार किया गया।
महिलाओं को बनाते थे निशाना
- पुलिस ने बताया कि पारिवारिक मित्र बनकर आरोपी अजीत गौतम महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।
- सुशीला प्रजापति को अपना शिकार बनाने के लिए उनके पति का दोस्त बनकर पहुंचा था।
- इसी तरह हदीश और बाबूराम के घर भी वह उनका दोस्त बनकर ही पहुंचा था।
- उसने खुद का परिचय पहुंचे हुए तांत्रिक के रूप में दिया और बताया कि परिवार पर भारी विपत्ति आने वाली है।
- इससे सहमी महिलाएं उसकी बातों में आकर झाड़फूंक कराने के लिए तैयार हो गईं।
- झाड़फूंक के दौरान ही वह गहने लेकर फरार हो जाता था। (Forger Arrested)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें