उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारिया शुरू कर दी है। यूपी सरकार द्वारा भी मतदाताओं को लुभाने के लिए के लिए चुनावी सौगात देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में भाजपा शासित केंद्र सरकार भी ने भी यूपी में योजनाओं का तोहफा देना शुरू कर दिया है।
केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुरू की योजना :
- बीते दिन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इस यूपी के मउ में इस वेबसाईट का शुभारम्भ किया।
- उन्होंने कहा कि यूपी में रेलवे की नई परियोजनाओं के लिए सवा सौ लाख करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।
- पीएम मोदी गांवों और शहरों के बीच के डिजिटल गैप को ख़त्म करना चाहते है।
- इस तरह दूरसंचार के गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने वाला भारत का यह पहला गांव बन गया है।
- सरकार का लक्ष्य जनवरी 2017 तक मऊ के सभी 596 गांवों को पूरी तरह से फाइबर ऑप्टिक्स से जोड़ देने का है।
- फाइबर ऑप्टिक्स से 100 एमबीपीएस तक इंटरनेट की स्पीड ली जा सकती है।
यह भी पढ़े : मनोज सिन्हा बस्ती स्टेशन पर एस्केलेटर का करेंगे शिलान्यास!
- देश के दूर गांवों में लोग टेली मेडिसिन, टेली एजुकेशन जॉब और बैंकिंग आदि सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं।
- गायभैंस डॉट कॉम के विषय में बताया कि यह वेबसाईट अमेजन,ईबे को टक्कर देने वाली है।
- इस पर सभी को खेती बाड़ी, खरीद बिक्री, मौसम और दुनिया भर की जानकारी मिलेगी।
- गायभैंस डॉट कॉम पर काम में लगने वाले मजदूरों, कारीगरों की लिस्ट, नाम, मोबाईल नंबर उपलब्ध रहेगा।
- इस दौरान मनोज सिन्हा ने सीएम अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला।
- उन्होने कहा कि वे जिस मेट्रो को अपना बता रहे है उसमे 80% पैसा तो केंद्र का लगा है।
- सीएम बस एक एक्सप्रेसवे बनाकर खुश हो रहे है जबकि केंद्र ने यूपी में 49 योजनाये शुरू की है।
यह भी पढ़े : 24 अक्टूबर को काशी को मिलेगा 2500 करोड़ की योजनाओं का ‘तोहफा’!