अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पिछड़ा वर्ग आयोगों की तरह सामान्य वर्ग के लिए भी हो आयोगों का गठन: विशंभर प्रसाद निषाद
कानपूर। लोकसभा में सामान्य वर्ग आयोग के गठन और राज्यसभा में बुंदेलखंड क्षेत्र को विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने की गूंजीं मांगें। गुरुवार को शून्य काल के दौरान लोकसभा में बांदा-चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए केंद्र सरकार से कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पिछड़ा वर्ग आयोग गठित हैं, और कार्यरत हैं।
- सामान्य वर्ग के लिए कोई आयोग नहीं है।
- समाज में एक बड़ा वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है।
- सांसद ने मांग की कि उपरोक्त आयोगों की तरह सामान्य वर्ग के लिए आयोगों का भी गठन किया जाए।
बुंदेलखंड क्षेत्र को विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने पर विधेयक लाने के लिए किया जाए विचार
राज्यसभा में सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने प्रस्ताव रखा कि अनुसूचित जातियों, जनजातियों, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के निर्धन किसानों के कल्याण तथा क्षेत्र के विकास और संसाधनों के उचित उपयोग के लिए उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने पर विधेयक लाने के लिए विचार किया जाए। विधेयक को पारित किया जाए। राज्यसभा महासचिव देशदीपक वर्मा ने इसे प्रस्तावों की सूची में शामिल किया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]