राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण के पिछले गेट किसान रामू ने अपना गला गमछा से कस कर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने पहले गेट पर फंदा लगाने का प्रयास किया मगर गार्डो के रोकने पर गमछे को गले में कसने लगा। इस पर उसके साथी किसानों और गार्डो ने उसको रोका। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन अवध के अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में ये धरना एलडीए के यूको बैंक गेट के बाहर एक महीने से दिन रात जारी है। इसमें सोमवार को अधिक संख्या में किसान जमा हुए। करीब 4:30 बजे किसान ने आत्महत्या की कोशिश की। वह किला गांव कानपुर रोड योजना का रहने वाला है। धरने पर बैठे कानपुर रोड के इन किसानों की मुख्य मांग मुआवजा बढ़ाने की है। जिसको लेकर एलडीए अफसरों का तर्क है कि मुआवजा बढ़ाया जाना अब संभव नहीं है। मामले में एलडीए के सचिव एमपी सिंह की ओर से कहा गया है कि ये धरना प्रदर्शन अवैध है। इस संबंध में 13 जून को ही एसएसपी लखनऊ को पत्र लिखा जा चुका है। फिर भी लोग यहां पर डटे हुए हैं।