उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सनसनी खेज हत्या की दुस्साहसिक वारदात सामने आयी है। यहां सुरसा थाना क्षेत्र में बुदवार सुबह पूर्व ब्लाक प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पिता हरिशंकर मिश्र की भी कई वर्ष पहले गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, सुरसा थाना क्षेत्र के मालिहामऊ निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय मिश्रा (48) पुत्र स्व. हरिशंकर मिश्रा का गांव में ही कॉलेज है।
- वह बुधवार की सुबह वह अपने कॉलेज में ही बैठे हुए थे।
- तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे।
- एक बदमाश बाइक पर ही सवार रहा जबकि दो अन्य असलहे लेकर कॉलेज में दाखिल हो गए।
- दोनों हमलावरों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
- गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा।
- बच्चे जान बचाने के इधर-उधर भागने लगे।
- हमले में 4 गोलियां संजय के जा धंसी।
- दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में दहशत फैल गयी।
- घटना को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गए।
- सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में ब्लॉक प्रमुख को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- बता दें कि इससे पहले भी ब्लॉक प्रमुख के पिता हरिशंकर मिश्र की भी कई वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
- पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें