भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले आनन-फानन में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को बिना पूरी तैयार किये उद्घाटन करने पर आडे़ हाथों लिया। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि टोल टैक्स फ्री करने की बात करने वाले अखिलेश यादव ने ही टोल टैक्स की जगह चिन्हित की थी। भाजपा का पहले से ही कहती रही है कि सपा आधे-अधूरे कामों का उद्घाटन कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि भाजपा का शुरू से ही कहती रही है कि अखिलेश यादव ने चुनावी मशक्कत में आधी अधूरी योजनाओें का उद्घाटन किया था। आगारा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का अखिलेश यादव ने जोर-शोर से उद्घाटन किया था, लेकिन एक्सप्रेस-वे के अधूरे कामों के लिए अभी निविदाएं आमंत्रित की जा रही है।
ये भी पढ़ें : डीजीपी ने योग दिवस की सुरक्षा के लिए दिए निर्देश!
विपक्ष की झूठ फरेब की राजनीति के अनुरूप अखिलेश यादव ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स के औचित्य पर सवाल खडे़ किये है जबकि अखिलेश सरकार ने ही टोल टैक्स के स्थान चिन्हित किये थे।
ये भी पढ़े : तहसील दिवस पर 978 प्रकरणों में से 25 प्रकरणों का निस्तारण!
श्री शुक्ल ने कहा कि खानदानी विरासत से हासिल राजनीतिक जमीन दरकने से अखिलेश यादव जी परेशान है जिससे उनकी कथनी-करनी डगमगा गई है। कभी अपने कार्यकर्ताओं से आलू फिकवां रहे है तो कभी अपने ही किये गए कार्यो पर उंगली उठा रहे है। अखिलेश 2014, 2017 और निकाय चुनाव के परिणामों से सबक लेकर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं।
ये भी पढ़ें : निकाय चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त हैं दिनेश शर्मा
लेकिन अखिलेश अपने स्वभाव के मुताबिक झूठ-फरेब की राजनीति से तोबा तो करेंगे नहीं, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में जनता सपा का परिणाम सिफर करने वाली है।
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के तत्त्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री आवास, कालिदास मार्ग, लखनऊ में किया गया। योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान समारोह के गौरव को बढ़ाया। समारोह की अध्यक्षता हृदय नारायण दीक्षित, अध्यक्ष, विधानसभा, उत्तर प्रदेश द्वारा गयी।
साहित्य का मूल भाव सबका हित है- योगी आदित्यनाथ
मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ, सभाध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं डाॅ. सदानन्दप्रसाद गुप्त,कार्यकारी अध्यक्ष, उ.प्र. हिन्दी संस्थान, शिशिर, निदेशक, उ.प्र. हिन्दी संस्थान सहित अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण के उपरान्त प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में वाणी वन्दना की प्रस्तुति भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय की छात्राओं नीलू पाण्डेय, साहिल कौशिक तूलिका, रूबी शुक्ला, यमन वर्मा तबले पर अनुज वर्मा एवं हारमोनियम पर राज द्वारा कमलेश द्विवेदी के निर्देशन में की गयी।