2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां लगी हुई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा भाजपा को उसके गढ़ में घेरने और सपा को मजबूत करने की अखिलेश यादव ने अब ठान ली है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े गढ़ में अखिलेश यादव दीपावली के दूसरे दिन पहुँच रहे हैं।
वाराणसी जायेंगे अखिलेश यादव :
लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस महीने दो दिग्गज राजनेता वाराणसी आ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को बनारस आ रहे हैं। इस दौरान वे अरबों रुपये की योजनाओं का दीपावली गिफ्ट अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे। इसके अलावा दीपावली के ठीक दूसरे दिन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बनारस पहुंच रहे हैं। अखिलेश के इस वाराणसी दौरे को बड़ी राजनीतिक चाल माना जा रहा है। अखिलेश यादव के वाराणसी आगमन से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।
1 साल में दूसरी बार पहुंचे रहे पूर्व सीएम :
यूपी विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी पराजय के बाद अखिलेश यादव का यह दूसरा बनारस दौरा है। इससे पहले वह 4 फरवरी 2018 को पृथ्वीराज चौहान जनस्वाभिमान रैली में आए थे लेकिन इस बार का उनका बनारस दौरा खासा मायने रख रहा है। इस दौरे में वह दोपहर बाद तीन से शाम पांच बजे तक बनारस में रहेंगे और एक बड़े समुदाय से रू-ब-रू होंगे। राजनीतिक विश्लेषक पूर्व सीएम के दौरे को सियासी चश्मे से देखने लगे हैं। इसका निहितार्थ निकाला जाने लगा है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]