[nextpage title=”news” ]

बीते दिन राजधानी के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस चौकी के पास एक शोहदे ने लड़की से छेड़छाड़ की. वहीँ जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसने उसे तलवार लेकर दौड़ा लिया और उसका हाथ काट दिया. हालांकि KGMU में डॉक्टरों के पैनल ने 10 घंटे सर्जरी करने के बाद किशोरी के हाथ जोड़ दिया है. वहीँ अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (former cm akhilesh yadav) भी पीड़िता के मदत के लिए आगे आये हैं.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ये था पूरा मामला (former cm akhilesh yadav):

  • बीते दिन लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस चौकी के पास एक शोहदे ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम सिया था.
  • जहां एक लड़की जान बचाने के लिए काफी दूर तक भागती रही लेकिन पुलिस वसूली में व्यस्त रही।
  • रास्ते में डॉयल 100 की गाड़ी भी नजर नहीं आई और इसका नतीजा ये हुआ कि शोहदे ने लड़की के ऊपर तलवार से कातिलाना हमला कर दिया था.
  • वहीं इस प्राणघातक हमले में लड़की का हाथ भी कट गया था.
  • घटना को अंजाम देकर भाग रहे शोहदे को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया था.

10 घंटे की सर्जरी के बाद जोड़ा हाथ:

  • बता दें कि किशोरी को गंभीर अवस्था में केजीएमयू रेफर किया गया था.
  • यहां डॉक्टरों के पैनल ने 10 घंटे सर्जरी करने के बाद किशोरी के हाथ को जोड़ने का काम किया है.

अखिलेश ने परिवार को मदद भेजी:

  • बता दें कि लखीमपुर खीरी मामला में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (former cm akhilesh yadav) ने पीड़ित परिवार को मदद भेजी है.
  • MLC आनंद भदौरिया नेतृत्व में 15 सदस्यीय नेताओं ने ट्रॉमा सेंटर में पीड़िता से मुलाक़ात कर 51 हज़ार की मदद की है.
  • वहीँ सरकार से पाँच लाख का आर्थिक मदत देने की माँग भी की.
  • लखीमपुर खीरी में लडक़ी का हाथ काटने की घटना पर सपा ने कानून व्यवस्था ध्वस्त होना बताया.

ये भी पढ़ें, भाजपा के दबाव में तोड़ा गया कॉम्प्लेक्स: शाहिद मंजूर

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें