[nextpage title=”news” ]
नोटबंदी से जुड़े आकड़ें सामने आने के बाद राजनीति में कोहराम मच गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गये आकड़े के मुताबिक नोटबंदी एक तरह का फ्लॉप शो रहा. RBI की रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की जंग तेज हो गई है. जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर रूख अख्तियार किए हुए है, वहीं अब उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश (former cm akhilesh yadav statements) यादव ने इस पर बड़ा बयान दे डाला है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
नोटबंदी से अब तक का हाल (former cm akhilesh yadav statements):
- 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी से पहले 500, 1000 रुपये के 44 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे.
- 15.28 लाख करोड़ के नोट वापस आए, अर्थात 99 फीसदी पुराने नोट वापस आ गये.
- 28 लाख 500 और 1000 नोट वापस आ गये.
- इसका मतलब ये हुआ कि मात्र 16000 करोड़ रुपये नही आये.
- 2016-17 में नये नोटों की छपाई में 7965 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो साल 2015-16 के मुकाबले दोगुने थे.
- 2016-17 में जाली नोटों की संख्या 6,32,926 से बढ़कर 7,62,072 हो गई.
- अर्थात 41 करोड़ रुपये जाली नोट बढ़े.
अखिलेश ने किया ट्वीट:
- बता दें कि नोतेबंदी पर RBI की रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार और विपक्ष में सियासी घमासान तेज है.
- जी हां सपा प्रमुख और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अब इस पर बड़ा बयान दे डाला है.
- उन्होंने कहा कि “जिन हजार-पांच सौ के बंद नोटों को RBI खोज रहा है”.
- “वो कई लोगों ने संभाल कर रख लिए है”, धरोहर की तरह!
जिन हजार-पांच सौ के बंद नोटों को RBI खोज रहा है वो कई लोगों ने संभाल कर रख लिए है। धरोहर की तरह!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 31, 2017
ये भी पढ़ें, अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट के नाम हुई ‘बड़ी उपलब्धि’
ये भी पढ़ें, वीडियो: भरी क्लास में महिला टीचर ने तोड़ी ‘मर्यादा’ की सारी हदें!
[/nextpage]