Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्व राज्यपाल एवं दो राज्यों के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी का निधन

पूर्व राजयपाल नारायण दत्त तिवारी (एनडी तिवारी) का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया। वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री सहित देश के सभी बड़े नेताओं ने दुःख व्यक्त किया है। उत्तराखंड के विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी ने आज दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। एनडी के निधन से राजनीति पार्टियों में शोक की लहर दौड़ गई। नारायण दत्त तिवारी देश के पहले ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जिन्हें दो-दो राज्य का मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ। वह नेहरू-गांधी के दौर के उन चंद दुर्लभ नेताओं में थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान दिया।

केंद्र में वित्त, विदेश, उद्योग, श्रम सरीखे अहम मंत्रालयों की कमान संभाल चुके एनडी तिवारी को जब उत्तराखंड सरीखे छोटे राज्य की कमान सौंपी गई तो उत्तराखंड की आंदोलनकारी शक्तियां असहज और स्तब्ध थी। जानकारों की मानें तो जिस समय एनडी तिवारी को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया, उस वक्त एनडी तिवारी उत्तराखंड में अवस्थापना विकास और उद्योग की आधारशिला रखने में कामयाब हुए थे। उनके अनुयायियों ने एनडी के लिए विकास पुरुष की उपमा गढ़ी। उनके पक्ष और विपक्ष में बैठे प्रतिद्वंद्वी भी उत्तराखंड के विकास में एनडी के योगदान की दाद देते हैं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद एनडी ने अपने केंद्रीय रिश्तों के दम पर निवेशकों को उत्तराखंड आने को विवश किया। राजमार्गों और सर्किल मार्गों को रिकॉर्ड समय में तैयार कराया। नये राज्य की तरक्की उनके विजन से ही उनके उत्तराधिकारी आगे की राह तैयार करते आए हैं। दिग्गज कांग्रेसी नेता और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी 92 साल के थे। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के गवर्नर रह चुके एनडी तिवारी आज ही के दिन यानी 18 अक्टूबर 1925 को कुमाऊंनी परिवार में पैदा हुए थे। दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

.. तो इसलिए सतीश मिश्रा ने @BspUp2017 से छुड़ाया अपना पीछा!

Mohammad Zahid
7 years ago

लोकसभा उप चुनाव के मद्देनजर SST टीम और गुलहरिया पुलिस ने भटहट में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े 5 लाख रुपये बरामद, कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने पैसों को जब्त किया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पुराने मामले में जमानत रद्द कराकर जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, रेल कोच फैक्ट्री में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस को थी तलाश, घोषित किया था 25 हजार का इनाम।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version