उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में अपराध चरम सीमा पर है। यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने महुली के पूर्व प्रधान के पति को पांच गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट के गांव में हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ गोलियों ने पूर्व प्रधान को छलनी कर दिया इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूर्व प्रधान की हत्या से शहर में खलबली मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद आईजी इलाहाबाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द अपराधी पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
एसपी के निलंबन के बाद ही हत्या से सनसनी
जानकारी के मुताबिक, मामला प्रतापगढ़ जिला के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली का है। यहां की पूर्व प्रधान नीलम सिंह के पति मरगुपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (50) की सफेद कलर की बाइक से आए तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह गांव के वीरेंद्र सिंह के घर पर आयोजित एक समारोह में गए थे। देर रात वह वापस घर आए और उसके बाद टॉर्च व मोबाइल लेकर खेत की सिंचाई के लिए पड़ोसी के ट्यूबवेल को सहेजने निकल पड़े। इसी बीच उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया तो रास्ते में ही उससे बात करने लगे। उसी दौरान बाइक से आए तीन लोगों ने नजदीक आकर एक गोली मारी जिससे वह गिर पड़े। इसके बाद तड़ातड़ चार गोली हमलावरों ने और मारी। एक गोली उनके कनपटी व चार गोली पेट में लगी है। उनकी मौके पर मौत हो गई। हत्या की ये वारदात एसपी के निलंबित होने के एक दिन बाद की है।
घटना से गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
मंगलवार सुबह थानाध्यक्ष देवसरा आशुतोष त्रिपाठी सीओ पट्टी के साथ थाना मांधाता, कोतवाली पट्टी, थाना आसपुर देवसरा, थाना कंधई की फोर्स मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से गांव में तनाव बना हुआ है, सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। हत्या का कारण प्रधानी चुनाव की रंजिश बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। सन्नाटे में गोलियों के तड़तड़ाहट की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई। लोग मौके पर भागकर पहुंचे तो देखा सुरेंद्र का शरीर ठंडा पड़ चुका था। सूचना पर 100 डायल पुलिस के साथ देवसरा पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।