Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भारत सरकार को अपनी सेवाएं दी,अब कांग्रेस को मजबूत करूंगा: कन्हैयालाल

former IAS officer Kanhaiya Lal got Congress membership

former IAS officer Kanhaiya Lal got Congress membership

उत्तर प्रदेश के लखनऊ कांग्रेस के प्रांगण में आज पूर्व आईएएस अधिकारी कन्हैया लाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. वहीं पूर्व आईएएस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर सांसद, छत्तीसगढ़ प्रभारी पी. एल. पुनिया और पूर्व विधायक वंशीधर पहाड़िया जी उपस्थित रहे.

पूर्व आईएएस अधिकारी कन्हैया लाल ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता:

बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी कन्हैया लाल ने भारत सरकार में कई विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं. साथ ही वह राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक रहें हैं.

वहीं कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले कन्हैया लाल ने इस दौरान कहा कि मैंने कांग्रेस सरकारों में काम किया. कांग्रेस हमेशा देश के लोगों के लिये काम करती है. इसलिए अपनी सेवाएं भारत सरकार को देने के बाद अब कांग्रेस को मजबूत करूँगा.

कांग्रेस ने हर वर्ग के लिए काम किया: पूर्व आईएएस

उन्होंने कहा कि आज इतनी पार्टी हैं लेकिन कांग्रेस ही समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखती हैं. वहीं भाजपा के खिलाफ बोलने हुए उन्होंने कहा कि आज एससी/एसटी के नाम पर बीजेपी सिर्फ ठगने का काम कर रही है.

कांग्रेस ने दलितों के अधिकार के लिए इसे बहुत पहले लागू किया था. कांग्रेस ने हमेशा दलित के अधिकारों के लिये प्रयास किया और कदम उठाये हैं.

प्रदेश अध्यक्ष राज्बब्बर ने बताया भाजपा को जन विरोधी:

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि आज कन्हैया लाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. हम उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं.

राजबब्बर ने कहा कि आपके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. देश में समाज के हर वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा. भाजपा को जनविरोधी बताते हुए कहा कि जन विरोधी सरकार सिर्फ उद्योपतियों के लिये काम कर रही है.

कन्हैयालाल हमेशा समाज के लिये लड़ते रहें है और आगे भी इसी तरह समाज और पार्टी को मजबूत करते रहेंगे.

Related posts

शामली: ग्राम प्रधान से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी!

Mohammad Zahid
7 years ago

बलरामपुर: दबंगों ने गरीब परिवार के घर में लगाई आग

Short News
6 years ago

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के काफिले की स्कोर्ट गाड़ी की टक्कर से साइकिल सवार किशोर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योरा कल्याणपुर के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version