पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने किया क्रिकेट अकैडमी का उद्घाटन
मथुरा-
शनिवार को भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने क्रिकेट अकैडमी ऑफ पठान के 25 वें सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। मथुरा जिले के वृंदावन क्षेत्र में उभरते हुए क्रिकेटरों की आकांक्षाओं को पूरा करने का वादा करते हुए कहा कि CAP के जरिये हम लोग देश के भविष्य को अंतर्राष्ट्रीय मंच तक ले जाने में जी जान से काम करेंगे। क्रिकेट अकैडमी ऑफ़ पठान्स के डायरेक्टर युसूफ पठान ने छात्रों के साथ बातचीत के दौरान और उन्हें अपने सपनों को पाने करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलने के अनुभव बांटे। उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को पाने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “रजिस्ट्रेशन को लेकर इस नए केंद्र को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम बहुत खुश हैं।” सीएपी की सफल ट्रेनिंग स्ट्रेटेजी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “सीएपी पटना के खिलाड़ी स्टेट टीम में खेलने के लिए चुने गए हैं।
पठान ने कहा कि ब्रज में इस सेंटर को खोलने का उद्देश्य यहां की जो प्रतिभाएं हैं उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय मंच देना है। क्रिकेट में बहुत लोग अपने आप को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन अकैडमी ना होने के कारण उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। उनके सपनों को साकार करने के लिए इस अकैडमी को शुरू किया गया है। कोशिश रहेगी कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस एकेडमी के छात्र जाकर अपना परचम लहराए।
Report – Jay