ठा. बांकेबिहारी मंदिर में बेहतर व्यवस्था के लिए पूर्व न्यायाधीश ने सेवायत गोस्वामी व व्यापारियों से लिए सुझाव

मथुरा- ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत की घटना के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास लगातार जारी हैं। वहीं मंदिर में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका एवं प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर और आसपास के क्षेत्र में व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए तैयार की गई कार्य योजना को जानने के लिए हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त पूर्व न्यायाधीश सुधीर नारायण अग्रवाल द्वारा जहां शुक्रवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर व आसपास की गलियों के साथ ही उन्होंने अधिकारियों द्वारा दिखाए गए नक्शे का अवलोकन करते हुए वर्तमान व्यवस्थाओं का आंकलन किया गया था। वहीं बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के संदर्भ में शनिवार को मंदिर के सेवायत गोस्वामियों एवं क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव लिए गए। टीएफसी में आयोजित बैठक में जहां सेवायत गोस्वामियों ने पूर्व न्यायाधीश को मंदिर में आने वाले भक्तों को कतारबद्ध एवं रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दर्शन कराने की व्यवस्था, यमुना पार टीएफसी बनाने, वनवे व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं का मंदिर तक आवागमन एवं मंदिर के आसपास गलियों को अतिक्रमण मुक्त कराने आदि के सुझाव दिए।

साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वहीं व्यापारियों ने मंदिर के आसपास क्षेत्र में व्यवस्था के नाम पर तोड़फोड़ कर किसी का अहित न करने की मांग रखी।

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें