Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शाहजहांपुर: पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कोविद कुमार का मेदांता सिटी हॉस्पिटल में निधन

समाजवादी पार्टी इन दिनों लोक सभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। लोक सभा चुनावों की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कोविद कुमार सिंह का मंगलवार शाम गुरुग्राम के मेदांता सिटी हॉस्पिटल में निधन हो गया। 63 वर्षीय पूर्व मंत्री को अस्वस्थ होने पर मेदांता में भर्ती कराया गया था।

15 अगस्त को पूर्व मंत्री का हुआ था जन्म :

मूल रूप से निगोही क्षेत्र के गांव ढकिया तिवारी निवासी कोविद का जन्म 15 अगस्त 1955 को हुआ था। वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। मंझले भाई देव कुमार का कुछ वर्ष पहले निधन हो चुका है। 26 जून को उनके पिता का भी निधन हो गया था। उनके परिवार में पत्नी सुनीता कोविद, बेटी दिव्या और बेटा दिव्यांश हैं। कोविद के पार्थिव शरीर तेल टंकी रोड स्थित आवास पर पहुंचेगा और बुधवार को दोपहर में अंतिम यात्रा निकलेगी। खन्नौत तट के मोक्षधाम परिसर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भाजपा से पहली बार बने थे विधायक :

पूर्व मंत्री कोविद कुमार ने 1980 में भाजपा से सक्रिय राजनीति की शुरूआत की थी। वह पहली बार निगोही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक बने थे। 1993 में हुए मध्यावधि चुनाव में इसी सीट से दोबारा चुने गए और 2003 में प्रदेश की सपा सरकार में उन्हें दर्जा राज्यमंत्री का ओहदा मिला। इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हुए और 2012 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनकी पत्नी सुनीता कोविद को तिलहर से चुनाव लड़ाया लेकिन पत्नी के चुनाव में हारने के बाद वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर लगाया छेड़छाड़ व अश्लीलता का आरोप, जड़ा थप्पड़!

Sudhir Kumar
8 years ago

जिले में शराब की दुकानों का आवंटन आज सोमवार को किया जाएगा। इस बार ई-लॉटरी के माध्यम से शराब की दुकानों को आवंटन होना है और एक व्यक्ति को अधिकतम दो दुकान ही दी जा सकेगी। पिछले सप्ताह हुई दुकानों की नीलामी प्रक्रिया सर्वर में खामियों के चलते पूरी नहीं हो सकी थी जिस पर अब नए सिरे से सोमवार को दिन तय किया गया है। अफसरों के अनुसार, 11 बजे से विकास भवन में ई-लॉटरी निकाली जाएगी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

यहां गंदे पानी में घुसकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version