उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन के पंचम तल पर पूर्व मंत्रियों एवं विधायकों की एंट्री बैन कर दी गई है. जिसके बाद पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद अब बिना डेली पास के पंचम तल नहीं जा सकेंगे. बता देब कि पंचम तल के लिए जारी 2017 की नई नीति में जिन लोगों को बिना डेली पास के पंचम तल जाने की छूट है उनमें पूर्व विधायक पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद का जिक्र नहीं है. यह लोग या तो अब पंचम तल से बुलावा आने पर ही जा सकेंगे या फिर उन्हें डेली पास बनवाना होगा.

ये भी पढ़ें :यादव सिंह से मिलने गये लोगों की जेल कर्मियों से झड़प!

पिछली सरकार में पूर्व मंत्रियों और विधायकों का सामान्य था यहाँ प्रवेश-

  • पिछली सरकार के दौरान पूर्व मंत्रियों और विधायकों का प्रवेश पंचम तल पर सामान्य था.
  • उन्हें किसी डेली पास की जरूरत नहीं होती थी.
  • वह अपने पहचान पत्र के आधार पर ही पंचम तल पर पहुंच जाते थे.

ये भी पढ़ें :रायबरेली मर्डर: ब्राह्मण समाज सीएम के सामने रखेगा 5 मांगें!

  • जहाँ अधिकारियों से उनकी मुलाकात हो जाती थी.
  • नई व्यवस्था के तहत अब ऐसा नहीं होगा.

पंचम तल पर ये लोग कर सकेंगे सामान्य प्रवेश-

  • पंचम तल पर पूर्व मंत्रियों और विधायकों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.
  • जिसके बाद अब ये लोग बुलाने पर या फिर डेली पास के जरिये ही पंचम तल पर जा सकेंगे.
  • लेकिन पंचम तल पर तैनात कर्मचारियों के अलावा सरकारी अधिकारियों को पंचम ताल पर जाने के छूट है.

ये भी पढ़ें :गुरु पूर्णिमा पर गुरु बनेंगे ‘योगी’ आदित्यनाथ!

  • इनके अलावा लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा के लोगों भी पंचम ताल पर जाने की अनुमति है.
  • साथ ही विधान परिषद के सदस्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानी भी अपना परिचय पत्र दिखाकर वहां जा सकेंगे.

पंचम तल तक जान की है ये व्यवस्था-

  • पंचम तल पर पहुंचने की नई व्यवस्था कुछ इस तरह की गई है.
  • लिफ्ट से पंचम तल पर जाने के लिए अनुमान्य सदस्य चौथे तल तक जाएंगे.
  • इसके बाद वह पंचम तल तक सीढ़ी द्वारा जाएंगे.

ये भी पढ़ें :IAS अनुराग मामला: कर्नाटक में कनेक्शन ढूंढेगी सीबीआई!

  • जहां उन्हें अपना परिचय पत्र दिखाना होगा.
  • यही नही नई नीति के तहत अधिकृत लोगों के अतिरिक्त कोई अन्य के पंचम तल पर पाए जाने की स्थिति में सचिवालय सुरक्षा दल को जिम्मेदार माना जाएगा.

ये भी पढ़ें :ट्रांसपोर्ट नगर डिपो पहुंची आज छठी मेट्रो रेल, एमडी ने किया निरीक्षण!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें