किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे पूर्व विधायक उदयराज को पुलिस ने रोका था कल,पुलिस से हुई नोकझोंक।

#Unnao –

किसान बिल के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सपा नेताओ ने निकाली ट्रैक्टर रैली।जिस पर पुलिस ने रैली को रोक दिया जिसके बाद पूर्व विधायक उदयराज यादव व उनके समर्थकों की पुलिस से तीखी झड़प हो गई।

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में किसान नेताओं के आंदोलन के समर्थन में उन्नाव के दिग्गज समाजवादी नेता पूर्व विधायक उदयराज यादव ने कल सुबह सैकड़ो की तादात में ट्रैक्टरों के साथ कुटी खेड़ा हिलौली से ट्रैक्टर रैली निकाली।वही दूसरी तरफ सपा नेताओं की रैलियों को रोकने के लिए मुस्तैद प्रशासन ने हिलौली में ही उदयराज के काफिले को रोक लिया।जिसके बाद विधायक सहित उनके समर्थकों में तीखी झड़प हुई।

सपा नेता उदयराज यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसानों के अधिकर और स्वतंत्रता को सत्ता के बल पर रौदने वाली भाजपा सरकार के कारनामो को प्रदेश की जनता देख रही हैं।हम किसानों के समर्थन में एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं है।सत्ता के जोर से किसानों की आवाज को दबाने वाली योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।गणतंत्र दिवस पर संविधान को कुचलने वालों को जनता माफ नही करेगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें