Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकी देने व अपहरण के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ़्तार।

धनंजय सिंह ने पूरे मामले को राजनीतिक साज़िश करार दिया है।

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकी देने व अपहरण के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भारी पुलिस फोर्स के साथ लाइन बाजार पुलिस ने उनके कालीकुत्ती स्थित आवास से गिरफ्तार कर।कोर्ट में पेश किया जहा सीजेएम ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दे दिया। इसपर धनंजय सिंह ने पूरे मामले को राजनीतिक साज़िश करार दिया है। बताया कि मंत्री गिरीश यादव की मिलीभगत से उन पर कार्रवाई हुई है।

देर रात पुलिस ने की कार्यवाही।

मिलीजानकारी के मुताबिक़ उन पर एक कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण और धमकी देने का आरोप है। जिसपे मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के आदेश पर SP सिटी संजय कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स ने रात करीब दो बजे उनके कालीकुत्ती स्थित आवास की घेराबंदी की लॉकडाउन के दौरान धनंजय लखनऊ से कुछ दिन पूर्व ही जौनपुर लौटे थे धनंजय और उनके एक समर्थक विक्रम सिंह की गिरफ्तार कर लाइन बाजार थाने ले जाया गया उनसे पूछताछ करने के बाद धनंजय पर IPC की धारा 364, 386, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहा जहा सीजेएम ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दे दिया।

प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंहल के आरोप पे हुई गिरफ़्तारी।

दरहसल मुज़फ्फरनगर जनपद निवासी प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंहल का आरोप है कि रविवार की शाम धनंजय सिंह के दो लोग लाइन बाजार थानांतर्गत पचहटिया स्थित साइट पहुंचे। यहां से एक काली फॉर्च्यूनर गाड़ी में अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले आए। इसके बाद पीड़ित ने बताया कि उनकी तरफ से सप्लाई किया जाने वाला बालू खराब गुणवत्ता का है,इसलिए नहीं लिया जा सकता था। आरोप है कि इसके बाद पूर्व सांसद ने उनको पिस्टल के बल पर धमकी दी। भयभीत प्रोजेक्ट मैनेजर ने देर रात लाइन बाजार थाना पहुंच कर तहरीर दी। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी।

Related posts

कन्नौज – सीएचसी पर भिड़े वार्ड ब्वॉय और डॉक्टर

kumar Rahul
7 years ago

एक साल पहले हुई 5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा, पुलिस ने हत्यारोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया, आरोपी पे था पांच हजार का इनाम घोषित, थाना बरखेड़ा के ईशापुर गांव का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गोरखपुर– किसके सर सजेगा ताज फैसला शाम 3 बजे तक

Desk
3 years ago
Exit mobile version