Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक ने आग लगने से बेघर हुए परिवारों को तीन लाख रुपये देने की करी घोषणा

Former MP Haji Shahid Akhlak announced to give three lakh rupees

Former MP Haji Shahid Akhlak announced to give three lakh rupees

मेरठ: पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक ने आग लगने से बेघर हुए परिवारों को तीन लाख रुपये देने की करी घोषणा

मेरठ – दरियादिली दिखाते हुए पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक ने आग लगने से बेघर हुए सभी परिवारों को तीन लाख रुपये देने व खाने , रहने व इलाज कराने की करी घोषणा

मेरठ के थाना सदर बाजार इलाके की भूसा मंडी के पास बस्ती में आग लगने के बाद के क्या हालत हैं देखे, बीते दो दिन पहले भूसा मंडी के पास झुग्गी झोपड़ियों की बस्ती में अचानक आग लग गई थी जिसमें दो सो से अधिक झोपड़ी झुग्गी जलकर खाक हो गई थी आग इतनी भयानक लगी थी कि पूरी बस्ती को जलाकर खाक कर दिया

भयंकर आग में बहुत सारे पालतू पशु जलकर मर गए

इस भयंकर आग में बहुत सारे पालतू पशु जलकर मर गए जबकि लोगों का आशियाना सहित घरों में रखा सभी सामान भी जलकर खाक हो गया कई लड़कियों की बस्ती में शादी भी होनी थी जिसका सामान भी घरों के अंदर जल कर राख बन गया लेकिन बड़े स्तर पर बेघर हुए लोगों के लिये कोई इंतेज़ाम नही है।

मौके पर हालात बद से बदतर है लोगों की हालत दयनीय है खाने के लिए दाना नहीं है पीने के लिए पानी नहीं है रहने के लिए छत नहीं है ओढ़ने और पहनने के लिए कपड़े नहीं है जो तन पर कपड़ा बचा है वही अब सहारा है जीवन यापन करने का एक एक चीज जलकर खाक हो गई लेकिन इतना सब होने के बाद भी सरकार और प्रशासन की जानिब से कुछ नहीं हुआ लोग खुले आसमान के नीचे सर्द रातों में अपनी जिंदगी जीने के लिए मजबूर है

2 जून की रोटी के लिए लोग तरस गए हैं

आलम यह है 2 जून की रोटी के लिए लोग तरस गए हैं जहां कुछ स्थानीय लोग और चंद नेता लोगों के लिए गाड़ियों में भर कर खाना भिजवा रहे हैं लेकिन इतने सबसे जिंदगी चलाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है लेकिन रात को ही मेरठ के पूर्व सांसद और मीट कारोबारी हाजी शाहिद अखलाक भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पूरे घटनास्थल का मौका मुआयना कर सभी परिवारों का नाम अपने रजिस्टर में लिख लिया और दरियादिली दिखाते हुए पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक ने गैर मुस्लिम परिवारों को पांच पांच हज़ार रुपये देने के साथ ही मुस्लिम सभी परिवारों को तीन लाख रुपये देने की घोषणा की जबकि रहने के लिए शादी मंडप में अस्थाई जगह और खाने पीने के लिए मंडप में व्यवस्था दुरुस्त कर दी इतना ही नहीं घायल लोगों को उपचार देने के लिए भी आज से 1 डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद रहेगी इसके अलावा उन्होंने जिस धार्मिक स्थल को जलाया गया था उसको भी बनाने की घोषणा की है ऐसे में लोगों को कुछ राहत तो जरूर मिलेगी लेकिन यह रात केवल कुछ दिनों के लिए अस्थाई रूप से की गई है

लोगों के मकान सामान और जमा पूंजी जलकर राख हो गई

इसके बाद भी लोगों के सामने समस्याओं का पहाड़ है क्योंकि जिन लोगों के मकान सामान और जमा पूंजी जलकर राख हो गई है अब उनको अपने मकान दोबारा बनाना बहुत कठिन और मुश्किल है ऐसे में लोगों ने सरकार से भी मांग की है कि सरकार उनको कोई सुविधा मुहैया कराए साथ ही उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों पर प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है उनको भी बख्श दिया जाए क्योंकि जिन लोगों के ऊपर अब अपना परिवार चलाने का बड़ा जिम्मा है वह पुलिस से बचते हुए भटक रहे हैं

विरोध में लोगों ने दिल्ली रोड पर आकर पुलिस पर पथराव कर दिया था

गौरतलब है कि जब बस्ती में आग लगी थी इसके विरोध में लोगों ने दिल्ली रोड पर आकर पुलिस पर पथराव कर दिया था और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी थी और आगजनी करने की कोशिश की थी जिसके बाद पुलिस ने करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था तब से ही पुलिस उन सभी लोगों की गिरफ्तारी के भी प्रयास में दबिश दे रही है इन तमाम बातों को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने भी अधिकारियों से बात कर कोई रास्ता निकालने की मांग की है

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

Related posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

Short News
6 years ago

खेलों को आगे बढ़ाने के संकल्प को लेकर मनाया गया मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन, बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया भाग।

Desk
1 year ago

वाराणसी में युवती को थाने के बाहर पति ने दिया तीन तलाक

Desk
5 years ago
Exit mobile version