Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में पूर्व सांसद समेत कई लोग होंगे भाजपा में शामिल

2019 के लोकसभा चुनावों की अभी तक घोषणा भी नहीं हुई है और राजनीतिक दलों में भगदड़ शुरू हो गयी है। सपा और बसपा के गठबंधन होने के बाद से भाजपा में कोहराम मच गया है। यही कारण है कि नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। चाहे पार्टी का कार्यकर्ता हो या बड़ा नेता, सभी 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपनी पार्टी का चुनाव कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में एक बड़े नेता ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सभी को हैरान कर दिया है। सपा-बसपा गठबंधन के लिए ये एक झटका माना जा रहा है।

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: BJP MLA ने कहा आरोप तो भगवान राम पर भी लगा था

पूर्व सांसद होंगे भाजपा में शामिल :

2019 के लोकसभा चुनावों का ऐलान हुआ भी नहीं और नेताओं ने पार्टी बदलना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित सभी पार्टियों में ये सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में अब आज बीजेपी कार्यालय पर कई बड़े नेताओं की ज्वाइनिंग होने जा रही है। आज कई बड़े नेताओं की भाजपा में जोइनिंग होगी। 2 बजे पूर्व सांसद जय प्रकाश समेत कई अन्य नेता भाजपा में शामिल होंगे।

 

ये भी पढ़ें: मायावती को RPI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को तैयार- रामदास अठावले

Related posts

SSP ने पनकी SO को किया लाइन हाजिर, सरकार काम में लापरवाही पर लाइन हाजिर, एसएसपी अखिलेश कुमार ने की कार्रवाई, रतनपुर चौकी प्रभारी हो चुके हैं सस्पेंड।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ : LDA ने वसंतकुंज योजना आश्रयहीन 18 आवासों को खाली करवाया

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

वीडियो: पुलिस और भाजपा नेता से परेशान बहनें सीएम आवास पर करेंगी आत्मदाह!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version