Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

समाधि के लिए खोदे गए गड्ढे में बैठीं पूर्व सपा विधायक, गांववालों ने डाली मिट्टी

former sp mla

former sp mla

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में  महंत गंगादास और सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के बीच मंदिर की जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। वर्तमान में ये मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बीते सोमवार को महंत गंगादास का निधन हो गया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने विवादित जगह पर महंत की समाधि बनाने के लिए गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी पूर्व विधायक को लगी, वे समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने समाधि बनाने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।

खोदे गए गड्ढे में बैठ गयी पूर्व विधायक :

यूपी के फर्रुखाबाद में थाना मऊदरवाजा के श्रीरामचंद्र जी महाराज व सीता महारानी मंदिर हाथीपुर की विवादित जगह पर महंत की समाधि बनाए जाने पर पूर्व सपा विधायक ने जमकर हंगामा काटा। समाधि के निर्माण को रोकने के लिए वे खोदे गए गड्ढे में बैठ गईं। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने उनके ऊपर मिट्टी तक डाल दी। कई महिलाओं ने खींचकर पूर्व विधायक को उठाया और बहार निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर व सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरी जगह पर महंत की समाधि बनवाई।

नहीं मिला जनता का साथ :

मंदिर की विवादित जगह को लेकर हुए हंगामे के बाद पूर्व विधायक अकेली खड़ी दिखाई दीं। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के विरोध के बाद पूर्व विधायक ने महंत की समाधि की जगह तो बदलवा दी लेकिन इस दौरान वे अकेली खड़ी नजर आईं। जिला प्रशासन जब दूसरी जगह पर महंत गंगादास की समाधि के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवा रहा था तो पूर्व विधायक अलग अकेले कुर्सी डाले बैठी थीं। वहीं ग्रामीण पूर्व विधायक पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

टड़ियावां, बेनीगंज व कासिमपुर पुलिस से समस्या निस्तारण की मांग -भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी ने दिया ज्ञापन

Desk
2 years ago

शिवपाल ने रामगोपाल को कहा ‘शकुनी’, मुलायम ने बताया…

Shashank
8 years ago

4 महीने से बिना वेतन के कर्मचारी चला रहे हैं सीएम फ्लीट की एम्बुलेंस!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version