[nextpage title=”akhilesh” ]
समाजवादी पार्टी में बिखराव जारी है. अमित शाह के लखनऊ दौरे पर दो सपा एमएलसी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. सरोजनी अग्रवाल (sarojini agrawal) ने सपा एमएलसी के पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन इसके पीछे जो कारण बताया वो अखिलेश यादव के लिए चिंता का सबब बन सकता है.
सरोजनी ने बताया इस्तीफा देने का कारण:
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh” ]
- सपा एमएलसी ने इस्तीफा दे दिया.
- इसके अतिरिक्त उनकी पुत्री ने भी युवजन सभा के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया.
- सरोजनी अग्रवाल ने कहा कि जब से मुलायम सिंह यादव सपा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय नही हैं, तब से पार्टी में मन नहीं लग रहा है.
- उन्होंने कहा कि भाजपा काम करने के लिए बेहतर जगह है.
- हालाँकि उन्होंने फ़िलहाल भाजपा में शामिल होने की ख़बरों पर कुछ नहीं कहा.
सपा में बिखराव जारी:
- सपा की एमएलसी सरोजनी अग्रवाल अपना इस्तीफा सौंपने विधान परिषद के सभापति के यहाँ पहुंची.
- उनके इस्तीफे की खबरें पहले ही आ रही थीं.
- ऐसी चर्चा है कि सरोजनी अग्रवाल भी अन्य दो एमएलसी की तरह बीजेपी का दामन थाम सकती हैं.
- सपा एमएलसी की पुत्री डॉ हिमानी अग्रवाल ने भी सपा युवजन सभा के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया.
- इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है.
- वो राजनीति में सक्रीय रहेंगी और राजनीति से इस्तीफा नहीं ले रही हैं.
[/nextpage]