- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के डीआरएम कार्यालय पर बेहद ही हाई प्रोफ़ाइल ड्रामा देखने को मिला.
- जब पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों के साथ डीआरएम कार्यालय की फर्श पर ही लेट गये.
- उन्हें काफी समझाने की कोशिश की गयी लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके समर्थक तो टस से मस न हुए.
- वैसे पूर्व मंत्री ने ऐसा नगरा में हाट के मैदान के फुटपाथी दुकानदारों को रेलवे द्वारा हटाये जाने के विरोध में किया.
- इस हाईप्रोफाइल ड्रामे का लाभ भी हुआ और रेलवे ने फिलहाल अपना अभियान रोक दिया।
- वहीं काफी समझाने के बाद पूर्व केद्रीय मंत्री वहां से उठ गये।
- बता दें कि नगरा हाट का मैदान रेलवे की जमीन पर है।
- यहां से रेलवे द्वारा तहबाजारी वसूली जाती है।
- इसके बावजूद आये दिन आरपीएफ इन फुटपाथी दुकानदारों को खदेड़ते रहते है।
- आज फिर रेलवे ने हाट के मैदान से इन दुकानदारों को हटाना शुरू कर दिया।
- इसका व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।
- जानकारी होने पर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रदीप जैन भी समर्थको के साथ पहुंच गए
- रेलवे की इस कार्रवाई का विरोध करने लगें।
- वहां बात न बनते देख पूर्व मंत्री अपने लोगो व व्यापारियों के साथ डीआरएम ऑफिस जा पहुंचे।
- वहां अपनी बात को न बनते देख पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ कार्यालय के बरामदे में फर्श पर लेट गए।
- काफी मनमनोव्वल के बाद जब रेलवे के अधिकारियों ने अभियान रोकने का आश्वासन दिया, तब जाकर पूर्व मंत्री वहां से उठे।