काँग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले राहुल गांधी की खड़ाऊं के रूप में आज मथुरा पहुंचे
मथुरा- काँग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले राहुल गांधी की खड़ाऊं के रूप में आज मथुरा पहुंचे जहां पर उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम भारत के हर वर्ग को जोड़ने निकले है और राहुल गांधी ने सेकडों किलोमोटर यात्रा के द्वारा कश्मीर तक जाना है. वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मैं भगवान राम का नाम लेता हूँ तो इसमे बुरा क्या है और गांधी जी ने बोला है कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सबमत दे भगवान ,और मैं हर वार भगवान राम भगवान श्री कृष्ण का नाम लेता हूँ तो उन्हें तकलीफ क्यों ,
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-29-at-4.38.37-PM.mp4?_=1हम तो भारत जोड़ने निकले है. वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर बोले कि मेंने राम का नही नही बकील बनना भी उन्ही से सीखा है बस उनसे नही सीखा तो पार्टी बदलना ,,और सलमान खुर्सीद ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि व मस्जिद के विवाद पर बोला कि हम तो यही कहेंगे कि अमीन रिपोर्ट के लिये कोर्ट ने आदेश किया है सर्वे के लिए. यहां पर दोनों लोग बड़े सौहार्द के साथ रहने वाले है और यही नाता बना रहे. कोर्ट के बाहर अगर बात बनती है तो बेहतर है.
वाइट,, सलमान खुर्सीद,पूर्व केंद्रीय मंत्री ,काँग्रेस
Report:- Jay