आजमगढ़ में चीनी मिल का उद्घाटन करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि करीब चार करोड़ की लागत से बनने वाली चीनी मिल की वजह से देश के करीब 4 करोड़ गन्ना किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में भारत की पहली मार्डन चीनी मिल खुलने की वजह से गन्ना किसानो के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।
- अपने भाषण में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में चीनी मिलों की हालत बेहद खराब थी!
- उनकी सरकार ने तमाम बन्द हो चुकी मिलों को दोबारा चालू किया।
- काम करने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
- नौजवानों के लिए नौकरी और बेरोजगारी से बड़ा कोई मुद्दा नहीं
- चीनी मिल से रोजगार बढ़ेगा जिससे किसानों को मदद मिलेगी।
- बिजली के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत काम किया।
- उत्तर प्रदेश सरकार 25 महीनों में एक्सप्रेस वे बनाने की कोशिश करेंगी।
- प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार नहीं काम करके दिखा रहीं है।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने एम्बूलेंस सेवा की शुरूआत की जिसकी वजह से तमाम युवाओं को नौकरी मिली।
- उत्तर प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में पेंशन की रकम को बढ़ाने के लिए प्रयास करेगी।
- पेंशन की रकम सीधे महिलाओं के खाते में डाली जायेगी।
- सरकारी नौकरियों में बिना किसी भेदभाव के भर्तिया की गई जिसकी वजह से योग्य उम्मीदवारों को तमाम सरकारी नौकरिया प्राप्त हुई।
- उत्तर प्रदेश सरकार आगे भी प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करती रहेंगी।
- मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में प्रदेश वासियों को होली की बधाई भी दी।