लखनऊ के हजरतगंज स्थित लोक भवन के पिछले हिस्से में चल रही खुदाई के दौरान गहरी सुरंग मिली है। सुरंग पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इस दौरान खुदाई कर रहे मजदूर गहरी सुरंग में गिरते गिरते बाल बाल बच गया। इस दौरान उसे अन्य साथियों द्वारा बचाया गया।
जानकारी के मुताबिक हजरतगंज स्थित लोकभवन के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए मजदूर बुलाए गए थे। इस दौरान मजदूर नींव की खुदाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक से मिट्टी भरभरा के गिर गई और गहरी सुरंग सामने आई। वहीं खुदाई कर रहे एक मजदूर उसमें गिरने लगा। इसी बीच साथियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। जिस कारण वह बाल बाल बच गया। सुरंग पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है।
सैकड़ों साल पुरानी हो सकती है सुरंग
लोकभवन के पिछले हिस्से में काम कर रहे मजदूरों का अनुमान है कि पाया गया सुरंग सैकड़ों वर्ष पुराना हो सकता है। बता दें कि यह सुरंग काफी गहरी है। लगभग दो फीट गोलाई की यह सुरंग पुरानी ईंटों से बना प्रतित हो रहा है। इसके अन्दर गोल गोल खांचे बने हुए हैं। अचानक से सुरंग दिख जाने के बाद हड़कंप मच गया है।
साथियों ने बचाया
वहीं खुदाई कर रहे मजदूर ने बताया कि मैं खुदाई कर रहा था। इसी बीच थोड़ी सी सुरंग दिखाई दी, जिसके बाद मैं इसे पूरा साफ करने लगा तो अचानक से ही मिट्टी भरभर के गिर गई। इस दौरान मेरा पैर सुरंग के अन्दर चला गया और मैं अन्दर गिरने लगा। इसी बीच साथियों ने आकर मुझे बचाया।
ये भी पढ़ेंः चाँद-तारे वाले हरे झंडे पर रोक के लिए वसीम रिजवी ने एससी में दी अर्जी
ये भी पढ़ेंः बैंक में हुआ युवक ठगी का शिकार, ठगों ने किए 60 हजार पार
ये भी पढ़ेंः भाजपा का एससी/एसटी एक्ट पर दोहरा व्यवहार निंदनीय: मायावती