उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला में पशु तस्करों को ग्रामीणों ने पीट-पीट लहूलुहान कर दिया। पशु तस्करों को ग्रामीण ने पशुओं को चुराते हुए रंगे हाथो पकड़कर की लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी। पशु तस्करों को पीटे जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्करों को अपनी हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पशुओं को जहर का इंजेक्शन लगाकर बड़े पैमाने पर तस्करी करते थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना हसायन थाना क्षेत्र के मांधाती गांव की है। यहां बीती रात को ग्रामीणों ने चार पशु तस्करों को पकड़ा है। ग्रामीणों की भीड़ ने उनको बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की है। आरोप है कि ये युवक जहर देकर पशुओं को मारते हैं और उनके शवों को तस्करी करके ले जाते हैं। पकडे गए सभी युवक मनोज, इमरान, राशिद और राजू जिले के ही क़स्बा सिकंदराराऊ के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने इन्हें घेराबंदी करके तब पकड़ा जब ये गांव के नरसिंह पाल की भैंस के शव को मैक्स गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने उनकी मैक्स गाड़ी को भी तोड़ डाला और पलट दिया। पिटाई के मारे ये युवक भीड़ में इस प्रकार के अपराध को करना स्वीकार रहे हैं। सूचना पर गांव आयी इलाका पुलिस ने चारों को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब इनसे जानकारी और जाँच पड़ताल करने में जुटी है।