उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। यहां गोमती नदी में मछली पकड़ने गए नौ बच्चे अचानक तेज धारा की चपेट में आकर डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद मछुआरों ने बच्चों को डूबते देखा तो तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। वह पांच बच्चों को तो सकुशल बाहर निकालने में कामयाब हो गए, लेकिन चार को जब तक निकाला गया उनकी मौत हो गई। घटना से बच्चों के घरों में कोहराम मच गया। ग्रामीण अपने बच्चों की सुध लेने के लिए परिवार वालों के साथ बड़ी संख्या में गांव वाले नदी किराने इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ व तहसीलदार ने मृतकों को मुख्यमंत्री राहतकोश से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिला के करौंदीकला थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव की है। यहां गांव के 9 बच्चे रविवार को गोमती नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे। बरसात के पानी से भरी गोमती नदी के पानी की धारा तेज हो गई और नौ बच्चे अचानक तेज धारा की चपेट में आकर डूबने लगे। मौके पर मौजूद मछुआरों ने बच्चों को डूबते देखा तो तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। वह पांच बच्चों को तो सकुशल बाहर निकालने में कामयाब हो गए, लेकिन चार को जब तक निकाला गया उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में प्रिंस (14) पुत्र सीताराम, मनीष (11) पुत्र हरिलाल पासवान, हमीद (12) पुत्र स्वर्गीय इदरीस, शिवम (8) पुत्र त्रिभुवन पासवान शामिल हैं। वहीं मछुवारों ने सूरज (11) व लकी (8) पुत्र अशोक पासवान, सत्यम (11) त्रिभुवन पासवान, करीम (10) सादिक अली, मनीष (8) पुत्र बरसाती को बचा लिया। फिलहाल मृत बच्चों के घरों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।