यूपी के हरदोई जिला में मझिला थाना क्षेत्र में पिछले साल पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि बदमाशों के 7 अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का कुछ सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
खीरी बॉर्डर पर हुई थी घटना
पुलिस अधीक्षक एएसपी पूर्वी हरदोई ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सीओ शाहाबाद के नेतृत्व में मझिला थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र को डकैती का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने ने कहा कि घटना खीरी वार्डर पर हुई थी, जहां घटना हुयी है। वहां से बामुश्किल 500 मीटर की दूरी पर खीरी की सीमा शुरू हो जाती है, जिससे पुलिस को शक था कि बदमाश दूसरे जनपद से आए होंगे। एएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता, स्वाट टीम ने मझिला पुलिस बल के साथ चार बदमाशों को रौतापुर तिराहा ईंट भट्ठे के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जबकि इनके साथ साथी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की थी पड़ताल
एएसपी पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 16 नवंबर 2017 को मझिला थाने के ग्राम करसुआ ग्रंट के मजरा वहेरा में रात बदमाशों ने सुखदेव सिंह के फार्म हाउस पर एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर परिजनों को तमंचे की दहशत दिखाकर लूटपाट की थी। जिसमें नगदी के साथ तीन लाख के जेवर लूट ले जाने की बात सामने आई थी। उसके बाद मझिला पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 305/17 डकैती की धारा 395 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया था।
इन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
➡मुठभेड़ के दौरान हरदोई की मझिला पुलिस ने अकुल्ले पुत्र रशीद निवासी ग्राम चैना थाना मझिला हरदोई।
➡टुन्नू पुत्र रमजानी निवासी ग्राम मुजहा थाना मझिला हरदोई।
➡छोटे उर्फ नसीम पुत्र इदारत निवासी भोगियापुर थाना मझिला हरदोई।
➡राजिक पुत्र स्व. रशीद निवासी नगरा मजरा कोडरा थाना पसगांवा लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया है।
ये बदमाश हैं फरार, पुलिस तलाश में जुटी
➡राजीव सिंह पुत्र लल्ला सिंह निवासी ग्राम बंदरहा थाना पिहानी हरदोई।
➡कल्लू पुत्र रशीद निवासी ग्राम चैना थाना मझिला हरदोई।
➡इस्लाम पुत्र रशीद निवासी ग्राम चैना थाना मझिला हरदोई।
➡जकुल्ला पुत्र जयराम निवासी ग्राम बंदरहा थाना पिहानी हरदोई।
➡खुजरा उर्फ मोहित ईसाई निवासी रामपुर ग्रांट थाना पसगांवा लखीमपुर खीरी।
➡इलियास निवासी नगरा थाना पसगांवा लखीमपुर खीरी।
➡अंशू उर्फ अंशुल पुत्र लल्लू महेश निवासी रामपुर ग्रांट थाना पसगांवा लखीमपुर खीरी फरार हैं।
ये सामान पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल, चार .315 बोर के तमंचे, चार जिंदा और 5 खोखा कारतूस, तीन जोड़ी सोने की कान की बाली, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ा चांदी का कड़ा, एक जोड़ी पुरानी पायल पिहानी में पड़ी डकैती की घटना से सम्बंधित बरामद की है।