उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में शुक्रवार दोपहर लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां डीसीएम और कार की आमने सामने भिडंत में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां फैजाबाद रोड पर सफेदाबाद के पास पिपरतला गांव के पास डीसीएम और सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (UP 52 AL 1333) की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा करीब 2:45 बजे के करीब का बताया जा रहा है। घटना होने के बाद कार खंती में जा गिरी। राहगीरों ने चीखपुरकर सुनकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि कार देवरिया जिला से लखनऊ जा रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।