उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला देवरिया जिला का है। यहां एक बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के बाद दूसरे पेड़ से टकराई इसके बाद तीसरे पेड़ से टकराकर चकनाचूर होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा इतना भयंकर था कि प्रत्यक्षदर्शियों की भी रूह कांप गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकला और घायलों को एंबुलेंस के जरिए निकट के सीएससी में भर्ती कराया। यहां सभी का इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गैस कटर से कार काटकर निकाले गए शव

जानकारी के मुताबिक, मामला देवरिया जनपद के रुदपुर कोतवाली क्षेत्र के रुदूपुर-नरायनपुर मार्ग का है। यहां जनता इंटर कालेज पिपरा कछार के पास कल देर रात रात बरातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे एक बसपा नेता समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय वाहन मे सात लोग सवार थे। कार पेड़ से टकराकर इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी कि करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद कार की बॉडी को गैस कटर से काटने के बाद चार शवों को बाहर निकाला गया। सभी गोरखपुर जनपद के बडहलगंज के मचछर हटटा के निवासी थे।

इनकी हुई मौत और ये हुए घायल

यह लोग रुद्रपुर उपनगर के समीप रामचक मे सिंधीलाल सोनकर की बेटी की शादी समारोह मे शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। मृतकों में बसपा नेता टेलहू प्रसाद (45), चालक लल्लू जायसवाल (32), धर्मवीर सोनकर (35) व श्रवण पटवा (35) शामिल है। दुर्घटना में विंध्याचल जायसवाल (37), अमित सोनकर (32) तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

इससे पहले भी जा चुकीं कई जाने

04 दिसंबर 2017 को देवरिया के खुखुदूं में बरातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई थी। जिससे चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि चार घायल हुए थे।

27 अप्रैल 2017 को देवरिया के गढ़रामपुर के निकट देवरिया-कसया मार्ग पर कार में ठोकर के बाद मोटरसाइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर कार एक पेड़ से टकराई गई थी। जिससे मोटरसाइकिल सवार सहित तीन लोग घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुंचाया, जिसमें एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

………………………………………………………………………………..

Web Title : four died in road accident many injured near Rudrapur
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें