Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

NCR में शामिल होंगे यूपी के 4 जिले

यूपी के चार जिले मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर को NCR में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होने के लिए यूपी से प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को भेजा है। अब एनसीआर में शामिल होने वालों की ज़िलों की सख्या 27 हो जाएंगी।

प्लानिंग बोर्ड ने भेजा था प्रस्ताव  

प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग मुकुल सिंघल ने इस संबंध में एनसीआर बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। इस पर अंतिम फैसला अब एनसीआर बोर्ड करेगा, बता दें कि इससे पहले शामली को एनसीआर में शामिल किया गया था। अब एनसीआर में शामिल जिलों की सख्या 27 हो जाएगी।

यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर के डीएम को पत्र भेजकर जिले के बारे में पूरी जानकारी मांगी थी. इसमें पूछा गया कि शहर की कुल आबादी कितनी है, शहरों में मूलभूत सुविधाएं क्या-क्या हैं.

पहले भी हो चुके  है कई जिले एनसीआर में शामिल

इन जिलों के एनसीआर में शामिल करने के बाद कितनी सुविधाओं की जरूरत पड़ेगी. आवास विभाग ने रिपोर्ट मिलने के बाद इन चार जिलों को एनसीआर में शामिल करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है. मौजूदा समय गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत और मुजफ्फरनगर जिले एनसीआर में आते हैं.

बीते सर्वे के दौरान नए नॉर्म्स का यूज करने के बाद एनसीआर का नया जोनल प्लान बनाने की तैयारी की जा रही है।  अभी एनसीआर में यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर जिले शामिल हैं। मुजफ्फरनगर को अभी हाल ही में एनसीआर में शामिल किया गया है। एनसीआर में यूपी के इन जिलों को साल 1986-87 में हुए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शामिल किया गया था।दरअसल इन जिलों में अब सभी मुलभूत सुविधाएं मिलने लगेगी। यहां के लोगों को शिक्षा व्यवस्था, रोजगार के भी अवसर मिलगें।

Related posts

शामली-5 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत

kumar Rahul
7 years ago

बच्चे को बंधक बना लूट का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के लूटे गए जेवरात बरामद, पीड़ित महिला के रिश्तेदार ही हैं आरोपी लूटेरे, कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में हुई थी बीएसएनएल कर्मचारी के घर लूट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सपा प्रमुख खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर समझते हैं- रामगोपाल यादव

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version