उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने गिरोह के सरगना सहित 4 सदस्यों को राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके के आईआईएम तिराहे से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा 3 क्विंटल 4 किग्रा) बरामद हुआ है। इसके अलावा पकड़े गए तस्करों के पास से 3.04 क्विंटल अवैध गांजा, एक ट्रक, एक मारूति अल्टो कार, एक मैजिक (डाला/छोटा हाथी), 7 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेन्स, 2 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और 2800 रुपये नगद बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरूद्ध एनसीबी, लखनऊ पर मु.अ.सं.-23/2018 धारा 08/20/27ए/29 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम,1985 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही एनसीबी लखनऊ द्वारा की जा रही है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]देश के अन्य राज्यों में गांजा बेचते थे आरोपी[/penci_blockquote]
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, आसाम, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेशष आदि राज्यों से मादक पदार्थो की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाये प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन मे विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के निर्देशन में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसके द्वारा उड़ीसा, आसाम, पश्चिम बंगाल, आन्ध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश राज्य से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में इसका विक्रय किया जाता है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जाल बिछाकर गिरफ्तार किये गए तस्कर[/penci_blockquote]
इस सूचना को विकसित करते हुए इस गिरोह के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के प्रयास तेज किये गये। इसी क्रम में एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश से 1 ट्रक 10 टायरा ट्रक सं. (यूपी 22 टी 4805) मादक पदार्थ गांजा की खेप लेकर कानपुर के रास्ते से होते हुए लखनऊ आ रहा है। इस पर एसटीएफ व एनसीबी की संयुक्त टीम लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आईआईएम तिराहे के निकट थाना-मड़ियांव लखनऊ के पास पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी। प्राप्त सूचनानुसार उक्त स्थान के निकट सर्विस लेन पर एक ट्रक के साथ-साथ एक मारूति अल्टो कार व एक मैजिक (हाफ डाला/छोटा हाथी) आकर रूका। उसी समय मौजूद व्यक्तियों द्वारा ट्रक में से अवैध मादक पदार्थ गांजा अल्टो कार व मैजिक में रखा जाने लगा। इसी बीच संयुक्त टीम द्वारा एकबारगी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौजूद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी हुयी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]विभिन्न बैंक के खातों के माध्यम से किया जाता है पैसों का लेनदेन [/penci_blockquote]
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते हैं, जिनका एक संगठित गिरोह हैं। गिरोह का सरगना सचिन गुप्ता उपरोक्त है। तस्करी के इस गिरोह का अवैध कारोबार उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश राज्य समेत देश के अन्य प्रान्तो में फैला है। उक्त गिरोह के सरगना सचिन गुप्ता अपने संगठित गिरोह के सदस्यों के माध्यम से उड़ीसा असम, पष्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप मंगवाता है तथा उसे उत्तर पद्रेश के लखनऊ, सीतापुर और आस-पास के जनपदों एवं पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में बेचता है। पकड़े गये गिरोह के सरगना सचिन गुप्ता ने बताया कि नारायण गुप्ता उसका मुख्य साझेदार है जो कि हावड़ा, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। नारायण गुप्ता ही गांजा की सप्लाई करने वालों से विभिन्न प्रान्तों में जाकर सेटिंग करता है तथा ट्रकों से अवैध गांजा लोड करवाकर लखनऊ मेरे पास भेजता है। फिर मेरे द्वारा लखनऊ, सीतापुर व आस-पास के जनपदों एवं पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में बिक्री किया जाता है। मादक पदार्थ के इस अवैध कारोबार में पैसों का लेनदेन विभिन्न बैंक के खातों के माध्यम से किया जाता है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण[/penci_blockquote]
1. सचिन कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता, निवासी मोहल्ला-प्रेमनगर दक्षिण, थाना-सिधौली, जनपद-सीतापुर। मूल निवासी ग्राम-रवागढ़ी, थाना-अटरिया, जनपद- सीतापुर, उप्र।
2. विजय कुमार वर्मा पुत्र रामप्रताप वर्मा निवासी मोहल्ला-सिद्धेश्वरनगर, सिधौली खास, थाना- सिधौली, जनपद-सीतापुर, उप्र।
3. गुलाम नवी पुत्र बुद्धा ग्राम-डींगरपुर, थाना-मैनाठेर, जनपद-मुरादाबाद, उप्र।
4. मो. तौकीर पुत्र सब्बी ग्राम-डींगरपुर, थाना-मैनाठेर, जनपद-मुरादाबाद, उप्र।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]