Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

मथुरा-

थाना बलदेव और साइबर सैल टीम ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी एटीएम कार्ड आधार कार्ड स्वाइप मशीन, माइक्रो एटीएम कार्ड मशीन, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये हैं.
थाना बलदेव पुलिस और साइबर टीम ने बलदेव कस्बा के अवैरनी चौराहे से एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए अपराधी चिन्हित एटीएम के आसपास खड़े रहते थे और पैसे निकालने आने वाले व्यक्ति को टारगेट करते थे इनको लगता था कि यह व्यक्ति जल्दी हमारी ठगी का शिकार हो जाएगा उसी के पीछे दो अभियुक्त एटीएम में घुस जाते थे और बातों में उलझा कर पैसे निकालने आए व्यक्ति का कार्ड बदल लेते थे. इसके बाद गैंग का एक सदस्य आशीष एटीएम स्वाइप कर लेता था और पैसा स्वाइप मशीन से जुड़े खाते में पहुँच जाता था. बाद में पैसे गैंग के अन्य सदस्यों को परसेंट के हिसाब से दिये जाते थे. गैंग के सदस्यों में पैसा 15 ,20 और 25 परसेंट के हिसाब से बटता था. गैंग के दूसरा सदस्य विक्रम शर्मा पहले पेटीएम कम्पनी में काम करता था और उसी ने अपने जान पहचान तथा रिस्तेदारों के नाम पर पेटीएम और भारत पे एवं अन्य मशीनें ले रखीं थीं. पकड़े गए बदमाशों में विक्रम शर्मा, आशीष, सलमान और अतुल कुमार हैं. इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन व एटीएम की अन्य मशीन तथा अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये हैं.

Report:- Jay

Related posts

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने समस्त अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की किया समीक्षा बैठक, कई क्षेत्रो में अच्छे कार्य होने से जिलाधिकारी की किया प्रशंसा, कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद और विधायको साथ अनशन में शामिल हुई मंत्री रीता जोशी, उन्नाव प्रकरण पर बोली मंत्री सरकार महिलाओ के मामले में नहीं बरतेगी लापरवाही, दोषी पाए जाने पर विधायक के खिलाफ भी कठोर कदम उठाएगी सरकार.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

प्रधानमंत्री मोदी का कल लगेगा दौरा, कई योजनाओं का होगा शिलान्यास 

UP ORG Desk
6 years ago

कोटेदार की जांच करने गये अधिकारियों के सामने कोटेदार के परिजनों ने महिला को पीटा, कोटेदार ने प्रधान पुत्र के साथ भी की मारपीट, जांच करने गये अधिकारियों बीडीओ सप्लाई इंस्पेक्टर लेखपाल कानूनगो को भी कोटेदार के परिजनो ने दौड़ाया, मामला थाना कमालगंज के सरफाबाद का.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version