Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बहराइच : तालाब में नहाते समय चार किशोरियां डूबीं

Four Minor Girl drown in Pond During bath Rescue Underway

Four Minor Girl drown in Pond During bath Rescue Underway

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला के जरवलरोड इलाके में बुधवार सुबह तालाब में नहा रहीं चार किशोरियां डूब गईं। बच्चियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया। फतेहपुर पीएसी के जवानों की टीम उन्हें स्ट्रीमर और ग्रामीणों ने नाव के जरिये बेटियों को तलाशने में जुटे थे। ग्रामीणों के मुताबिक, दो किशोरियों को तो घाट पर मौजूद एक ग्रामीण ने बचा लिया। लेकिन दो अन्य का पता अब तक नहीं लग सका है।

जानकारी के मुताबिक, जिला के जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहाता के भिज्जूपुरवा निवासी गुड्डू की बेटी रिंकी (15), उसकी सहेली राजवंती (14) पुत्री रामधीरज निषाद, मीरा (16) पुत्री शिवचरण व प्रियंका (13) पुत्री गुड्डू के साथ सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित जुराखनघाट तालाब में स्नान करने गई थीं। ग्रामीणों की माने तो तालाब काफी पुराना और गहरा होने के साथ-साथ घाघरा नदी से भी जुड़ा हुआ है। स्नान के दौरान पैर फिसलने से चारों सहेलियां गहरे पानी में पहुंच गईं। डूबने लगीं तो सभी ने मदद के लिए शोर मचाया।

तट पर मौजूद गांव निवासी राजकुमार ने तालाब में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद वह मीरा और प्रियंका को किनारे ला पाया। फिर उसने नाव की सहायता से रिंकी एवं राजवंती की खोज शुरू की लेकिन उन दोनों का पता नहीं लग सका। घटना की सूचना मिलते ही बेटियों के घर में कोहराम मच गया। परिवारीजन समेत गांव वाले मौके पर पहुंचे। जरवलरोड थाने के उपनिरीक्षक राहुल सिंह भी टीम के साथ पहुंचे। उपनिरीक्षक की सूचना पर पहुंची 12वीं. वाहिनी पीएसी के जवान दोनों लड़कियों को तलाश रही है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई थी जो बेटियों के मिलने की प्रतीक्षा कर रही थी। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी था।

इनपुट- मो. आमिर

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

धर्मपाल सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने ऑनलाइन मदरसा बोर्ड कजारी क्या रिजल्ट रिजल्ट

Desk
3 years ago

बहन ने अपनी शादी शुदा बहन को 50 हजार में बेचा, बहन किसी प्रकार छूटकर पहुंची अपनी माँ व बच्चों के पास, फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट नही हुई कोई कार्यवाही, आरोपी जान से मारने की दे रहे धमकियां, माँ बेटी न्याय के लिये पहुंची एसपी कार्यालय, एसपी ने दिया तीन दिन का समय कहा आरोपी होने सलाखों के पीछे, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गाजीपुर जेल में कैदियों ने सिपाही को बनाया बंधक, हवाई फायरिंग!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version