Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

होटलों में भीषण आग: होटल प्रबंधन की लापरवाही से 4 की मौत के बाद मचा हाहाकार

Lucknow: four people Burnt alive fire in Hotel SSJ Virat International

Lucknow: four people Burnt alive fire in Hotel SSJ Virat International

राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित चारबाग के दो होटलों में मंगवार सुबह तड़के अचानक भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से धुएं का काला गुबार देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फौरन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस जब तक आग बुझा पाती तब तक दोनो होटल धू-धू कर जल गया। मौके पर पहुंची दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन होटल जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से एक बच्ची सहित चार लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है, एक बच्ची का जला हुआ शव बरामद हुआ है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अग्निकांड के बाद कैबिनेटमंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौके पर पहुंची। मौके पर कई एम्बुलेंस मौजूद रही जो रेस्क्यू के दौरान कंबल में लपेटकर होटलों से बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल ले जा रहे थे।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर होटल में मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाला लिया। बताया जा रहा है कि होटल में ठहरे मुसाफिरों की कार में भी आग लगने से विस्फोट हुआ है। आग लगने से दोनों होटलों के पास के दो होटल भी आग की चपेट में आये हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार पुलिस अफसरों के अलावा फायर ब्रिगेड के जवानो के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग को काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई और होटल में ठहरे पर्यटकों में भगदड़ मच गई। लिहाजा काफी मशक्कत के बाद फायर फाइटिंग टीम के जवानों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल में आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आ रही सामने

रोज की तरह से अधिक मंगलवार को चारबाग इलाके में भीड़ ज्यादा थी। एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा होने के चलते चारबाग के सभी होटल अभ्यर्थियों से फुल है। इन होटलों में भी अभ्यर्थी ठहरे थे। आरोप है कि एलडीए और अग्निशम विभाग के सीएफओ अभय भान पांडेय की तरफ से लाखों रूपये लेकर बिना मानकों के एनओसी जारी की जाती है। आरोप है कि होटल मालिक फरार हैं, वह आग लगने के बाद भी मौके पर नहीं हैं। लोगों ने बताया कि होटल में मौजूद कर्मचारी और होटल में रूके पर्यटक बेफिक्र थे कि अचानक भगदड़ मच मच गई और लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। आग की लपटें निकलती रही और बचाओ-बचाओ की चीख-पुकार मची थी।

बाहर निकलने की जगह मौत

बताया जा रहा है कि होटलों में Emergency Exit नहीं है। अगर कोई घटना घाटी तो छत पर जाने के बाद ही एक गेट से बाहर निकलना पड़ेगा। आज हुए अग्निकांड में भी लोग बाहर निकलने के लिए इधर उधर भागते रहे लेकिन कोई बाहर नहीं निकल पाया। बताया जा रहा है कि होटलों में दूसरे प्रदेशों के भी लोग ठहरे हुए थे। बाहर निकलने का रास्ता ना होने के कारण अपनी जान बचाने के लिए सब भागते रहे।

पैसे गहने सारा सामान जलकर हुआ राख

आग लगने से जो मुसाफिर होटलों में ठहरे हुए थे उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। महिलाएं रो-रोकर दर्द बयां कर रही थी कि हमारा सारा सामान, जेवरात और पैसे भी जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद जिन लोगों की जान बची वह भगवान का शुक्रिया कह रहे थे। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया आग लगने के बाद होटल में करीब 35 से 40 लोग फंसे थे, जिन्हें रेस्क्यू के बाद बचा लिया।

सुबह तड़के होटलों में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, नाका थाना क्षेत्र के चारबाग गुप्ता नगर में मुस्लिम मुसाफिरखाना के पास दूध मंडी रोड पर 46/46A में Hotel SSJ International है। इससे सटा हुआ 46-C Hotel Viraat International है। होटल के बेसमेंट में ही बार (BAR) है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 6:15 बजे विराट होटल में शार्ट सर्किट से चिंगारियां निकल रही थीं। देखते ही देखते होटल में आग लग गई। लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ इकठ्ठा होने लगी और इसकी पुलिस को सूचना दी गई।जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक दोनों होटल धू-धू कर जलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आग लगने के बाद होटलों में ठहरे पर्यटक भागने लगे और चीखने चिल्लाने लगे। होटल की पार्किंग में खड़ी पर्यटकों की कार में विस्फोट हुआ और वह भी धू-धू कर जल गई।

आग में झुलसे पांच अस्पताल में भर्ती- एसएसपी

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी दीपक कुमार कई थानों की पुलिस और अग्निशम की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मॉस्क लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों की मदद से होटल में फंसे लोगों की सकुशल बाहर निकाला। इस घटना के एक बच्ची की मौत सहित कई लोगों के झुलसने की सूचना है। लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते इन होटलों के पिछले हिस्से के पास में स्थित होटल मेराज और Hotel Gagan भी चपेट में आ गए। एसएसपी ने बताया कि पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि होटलों में फंसे लोगों का घंटो रेस्क्यू चलाया गया और होटल में ठहरे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें- चारबाग: होटल SSJ इंटरनेशनल और विराट इंटरनेशनल में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें- होटल SSJ और विराट इंटरनेशनल में आग लगने से एक बच्ची सहित 4 के जिंदा जलने की सूचना

ये भी पढ़ें- मथुरा में ट्रिपल मर्डर: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- होटलों में भीषण आग: होटल प्रबंधन की लापरवाही से 4 की मौत के बाद मचा हाहाकार

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: सिपाही भर्ती परीक्षा में महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाया

ये भी पढ़ें- आर्यवीर प्रशिक्षण एवं संस्कार का तीन दिवसीय शिविर हुआ सम्पन्न

ये भी पढ़ें- रायबरेली: 4 जून से न्याय के लिए धरने पर बैठे किसान की मौत

ये भी पढ़ें- किसान को बाघ ने बनाया निवाला, मौत पर बवाल के बाद PAC तैनात

ये भी पढ़ें- सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत 9 घायल

ये भी पढ़ें- कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- आलमबाग: दुकान से घर जा रहे मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर बचाई आग की लपटों में घिरे 9 लोगों की जान

ये भी पढ़ें- महराजगंज: ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर में 7 की मौत, 2 घायल

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री राजनाथ सिंह 20 जून से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर, योग दिवस में होंगे शामिल

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

गांधी पार्क थाना क्षेत्र के पला रेलवे क्रॉसिंग पर कक्षा 10 के छात्र अश्वनी का मिला अस्तव्यस्त शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस मौके पर, जांच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आजादी के 70 साल बाद ‘चमका’ ढबहि गांव

Vishesh Tiwari
7 years ago

विधायक मुख्तार अंसारी को पीजीआई से किया गया डिस्चार्ज, पीजीआई से एम्बुलेंस से बाँदा जेल भेजा गया, पीजीआई के में गेट पर समर्थकों की भारी भीड की वजह से, पीछे के गेट से किया गया रवाना, भारी सुरक्षा के बीच रवाना हुए मुख्तार अंसारी

Desk
7 years ago
Exit mobile version