उत्तर प्रदेश के इटावा जिला में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार कार ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार में सवार एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते देख राहगीर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार से शवों को बाहर निकाला। जबकि घायल को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ये हादसा तेज रफ़्तार की वजह से थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे करमपुर कौआ गांव के पास हुआ। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के करमपुर कौआ गांव के पास हु्ई इस दुर्घटना में मरने वाले एक ही परिवार के हैं। जिसमें माता-पिता-भाई व चालक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक बेटी श्वेता सिन्हा पुत्री अरुण सिन्हा निवासी शिवपुर-वाराणसी गंभीर रूप से घायल है। यह परिवार ऑल्टो कार से दिल्ली से वाराणसी जा रहा था। श्वेता को तत्काल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों की पहचान रेखा सिन्हा पत्नी अरुण सिन्हा, अमित सिन्हा पुत्र अरुण सिन्हा, अरुण सिन्हा व चालक रविन्द्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। सिन्हा परिवार शीतलनगर कालोनी चांदमारी शिवपुर वाराणसी का निवासी है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज हुई दुर्घटना में मृत अरुण सिन्हा वाराणसी में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात थे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]