उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार चालक गाड़ी में फंस गया और उसकी मौके पर ही कुचलकर मृत्यु हो गई। जबकि कार में बैठे तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई। टक्कर के बाद चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे व्यक्ति के शव को घंटों की मशक्कत के बाद कार काटकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस भीषण हादसे में एक अन्य युवक घायल हुआ है। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चालक को नींद आने से हुआ हादसा [/penci_blockquote]
जानकारी के अनुसार, घटना रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-लखनऊ हाइवे की है। यहां सुबह तेज रफ्तार स्कार्पियो कार (UP 50 AK 4811) डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। हादसे का शिकार हुए लोगों में मृतक केदार यादव (60), कमला यादव (35), फिरतु (32) सभी जगदीशपुर थाना जिला आजमगढ़ के हैं। वहीं, एक अन्य मृतक कार चालक चंद्रशेखर उर्फ भोजू निवासी ग्राम अब्दुलचक्र थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ का है। इसी गांव का रहने वाला अमर नाथ (19) घायल है और जिसका लखनऊ में इलाज हो रहा है। हादसे का कारण नींद आना बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
इनपुट- दिलीप तिवारी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]