Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शाहजहांपुर में चार वाहनों की टक्कर में 4 लोगों की मौत

Four People Killed in Road Accident in Shahjahanpur

Four People Killed in Road Accident in Shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला गुरुवार को घने कोहरे के कारण हुए भीषण हादसे में एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़ गए। इस भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी के जरिये मुख्य मार्ग से हटाने में जुटी थी। हादसे के कारण घंटो यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके घरवालों को सूचना देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

जानकारी के अनुसार घटना शाहजहांपुर के मिर्जापुर में कोलाघाट पुल की है। यहां गुरुवार तड़के करीब साढ़े छह बजे कोहरे के चलते ट्रक को ओवरटेक करते समय पिकअप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। वहीं, पीछे से आ रहा ट्रक भी उससे टकरा गया। एक बाइक सवार भी वाहनों की चपेट में आ गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कासगंज के पटियाली थाना के नदरौली गांव निवासी गौरव, संतोष व हरिओम पिकअप से अरबी लेकर जलालाबाद मंडी जा रहे थे। कोलाघाट पुल पर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते ही सामने से ट्रक आ गया।

कोहरे के कारण दोनों के चालकों को जब तक पूरी स्थिति समझ आती पिकअप ट्रक से भिड़ गई। इस बीच पीछे से आ रहा ट्रक भी पिकअप से टकरा गया। पिकअप के साथ ओवरटेक के दौरान एक बाइक भी चपेट में आ गई। पुलिस ने किसी तरह शवों को निकाला। हादसे में पिकअप सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को घायलावस्था में जलालाबाद सीएचसी भेजा गया। जहां पर बाइक सवार जयवीर निवासी गांव बखिया कलान की मौत हो गई। उधर, ट्रक चालक ओमकार निवासी भिलावां थाना बघौली जिला हरदोई को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद काफी देर तक पुल पर जाम के हालात रहे। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को वहां से हटाया, तब जाकर जाम खुल सका।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अल्हागंज में हुए हादसे में चार घायल[/penci_blockquote]
वहीं अल्हागंज क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय बोलेरो डीसीएम से टकरा गई। हादसे में बोलेरो चालक राजेश, बैजकुंवर, सर्वेश कुमारी व मनोरमा घायल हो गये। घायलों को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी लोग जलालाबाद के रहने वाले हैं और गुरुवार सुबह विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर जा रहे थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

बेटी से दुष्कर्म कर रहा था पिता, तीन माह की हुई गर्भवती

Sudhir Kumar
7 years ago

कर्ज माफ़ी पर बैठक खत्म, प्रक्रिया तेज करने के निर्देश!

Divyang Dixit
8 years ago

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वरगैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version